बिहार: गया में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, पोस्टर लगाकर फैला रहे दहशत

नक्सल (Naxalites) संगठन भाकपा माओवादी ने इमामगंज थाना क्षेत्र स्टेट हाइवे 69 के किनारे पुल और यात्री शेड में पोस्टर चिपकाए हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) के ये पोस्टर बरहा जंगल में कोबरा बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सामने आए हैं। पोस्टर में लिखी बातों से ये साफ है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं।

गया: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। ताजा मामला गया जिले का है। यहां नक्सलियों द्वारा पोस्टर के जरिए ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।

नक्सल संगठन भाकपा माओवादी ने इमामगंज थाना क्षेत्र स्टेट हाइवे 69 के किनारे पुल और यात्री शेड में पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में नक्सलियों ने 4 नक्सलियों के मारे जाने पर बंद की घोषणा की है। पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ भी भड़ास निकाली है।

नक्सलियों (Naxalites) के ये पोस्टर बरहा जंगल में कोबरा बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सामने आए हैं। पोस्टर में लिखी बातों से ये साफ है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं।

पढ़ें इस निडर महिला IPS की कहानी, भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का किया था पर्दाफाश

नक्सली संगठन के बिहार-झारखंड रीजनल कमेटी की ओर से 24-25 मार्च को बंद बुलाया गया है। इसमें दक्षिण बिहार और पश्चिमी झारखंड शामिल होगा।

बता दें कि 16 मार्च को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अमरेश सिंह भोक्ता, उदय पासवान, सीता भुइयां और शिवपूजन यादव मारे गए थे। इसके अलावा हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें