बिहार: जमुई में लॉकडाउन की वजह से नक्सलियों को नहीं मिल पाया राशन, खाने की कमी से जूझ रहे नक्सली

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि नक्सल प्रभावित जमुई में नक्सलियों की हालत बहुत खराब है।

Jharkhand Police

सांकेतिक तस्वीर

एक तरफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई की वजह से कई नक्सली (Naxalites) गिरफ्तार हो चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है, वहीं दूसरी तरफ खाने का संकट नक्सलियों की जान का दुश्मन बन गया है।

जमुई: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि नक्सल प्रभावित जमुई में नक्सलियों की हालत बहुत खराब है।

जमुई में कोरोना की वजह से नक्सलियों (Naxalites) को भारी नुकसान हुआ है और नक्सलियों की राशन सप्लाई चेन टूट गई है, जिसकी वजह से नक्सली रसद की कमी से जूझ रहे हैं।

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो का पाइप बम बरामद

एक तरफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई की वजह से कई नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है, वहीं दूसरी तरफ खाने का संकट नक्सलियों की जान का दुश्मन बन गया है।

सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों को राशन की कमी तो है, लेकिन इस कोरोना काल में भी लेवी उन तक पहुंच रही है।

हालांकि नक्सलियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इससे जमुई और बाकी इलाकों के नक्सलियों के बीच डर का माहौल है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें