बिहार: CRPF और जिला पुलिस बल पर हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में बना लिया था ठिकाना

इस नक्सली (Naxalites) पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल पर हमला करने का आरोप है। उसे रोहतास पुलिस ने बुधवार को दरिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पकड़ा।

Naxalites

सांकेतिक फोटो

नक्सली (Naxalites) वीरेन्द्र 16 जून 2015 को भखोड़वा के पास सुरक्षाबल के जवानों पर हुए हमले के बाद से फरार चल रहा है। इस नक्सली हमले के बाद से ही वह कैमूर जिले को छोड़कर भाग गया था और छत्तीसगढ़ में जाकर रहने लगा था।

सासाराम: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला ये है कि कैमूर पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्डकोर नक्सली वीरेन्द्र सिंह उर्फ विरेन्द्र खरवार उर्फ मुखिया को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस नक्सली (Naxalites) पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल पर हमला करने का आरोप है। उसे रोहतास पुलिस ने बुधवार को दरिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पकड़ा।

देश-विदेश में स्वदेशी तेजस की धूम, एयरो शो के पहले ही दिन 48 हजार करोड़ की हुई डील

वह 16 जून 2015 को भखोड़वा के पास सुरक्षाबल के जवानों पर हुए हमले के बाद से फरार चल रहा है। इस नक्सली हमले के बाद से ही वह कैमूर जिले को छोड़कर भाग गया था और छत्तीसगढ़ में जाकर रहने लगा था।

लेकिन हालही में वह नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए एक बार फिर कैमूर की पहाड़ी पर आया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। एसपी द्वारा एसएसबी और जिला बल की संयुक्त टीम गठित करके छापामारी की गई, जिसमें वह पकड़ा गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें