बिहार: जमुई जिला पुलिस (Police) ने महिला समेत दो नक्सलियों को दबोचा

बिहार की जमुई जिला पुलिस (Police) और सुरक्षाबलों ने छापेमारी करते हुए जिले के चंद्रमण्डीह इलाके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

Police

बिहार की जमुई जिला पुलिस (Police) और सुरक्षाबलों ने छापेमारी करते हुए जिले के चंद्रमण्डीह इलाके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

बिहार की जमुई जिला पुलिस (Police) और सुरक्षाबलों ने छापेमारी करते हुए जिले के चंद्रमण्डीह इलाके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। ये दोनों नक्सली कमांडर पिंटू राणा के दस्ते के खास बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में नक्सली गतिविधियों को लेकर कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस (Police) अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Police
जमुई से गिरफ्तार नक्सली।

पुलिस (Police) सूत्रों की जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमण्डीह इलाके के जंगल से सटे गांव सपहा, बेंदरा, भलुआ समेत कई गांवों में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली कविता राणा नक्सली कमांडर पिंटू राणा की रिश्तेदार है। पुलिस (Police) ने यह सफलता जिले के अभियान एसपी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में पाई है। इस एंटी नक्सल अभियान में एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिला पुलिस (Police) बल भी शामिल था। दोनों नक्सलियों को रणनीति बनाकर उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों नक्सली लेवी वसूलने और नक्सली दस्ते के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का काम कर रहे थे।

एसपी सुधांशु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली कविता राणा और अर्जुन हेम्ब्रम नक्सली दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं, जो नक्सली कमांडर पिंटू राणा के साथ रहते हैं। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नक्सली संगठन को लेकर और भी जानकारी हासिल हो सके। इससे पहले, बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के कोबरा वाहिनी 205 एवं स्थानीय पुलिस (Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को दबोच लिया। भोक्ताडीह के जंगली इलाके से नक्सली रौशन तुरी नाम के नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया।

कोबरा वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली रौशन तुरी झारखंड के चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बनियाबांध का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के कौलेश्वरी सबजोन के नक्सल इंदल भोक्ता, आलोक भोक्ता उर्फ गुलशन का खास सहयोगी रहा है और उसने संगठन के लिए काफी समय काम किया है। जानकारी के अनुसार, कोबरा वाहिनी को सूचना मिली थी कि नक्सली रौशन किसी काम से भोक्ताडीह के जंगली इलाके में है। जिसके बाद एन्टी नक्सल अभियान चला कर कोबरा वाहिनी 205 और स्थानीय पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें: सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, पिस्तौल और वायरलेस सेट बरामद

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें