बिहार: हार्डकोर नक्सली राजा राय गिरफ्तार, मोतीपुर में निर्माण एजेंसी के कैंप पर हमले का है आरोपी

राजा राय मूल रूप से साहेबगंज के रूप छपरा का रहने वाला है और उससे पूछताछ के बाद कई जगह छापेमारी भी की गई है।

Naxalites

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली (Naxalites) राजा राय होली पर घर आ रहा है। इसके बाद एसएसबी के कंपनी कमांडर ऋतुराज के नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस और एसएसबी ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरपुर: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला ये है कि मोतीपुर में निर्माण एजेंसी के कैंप पर हमले के आरोपी और हार्डकोर नक्सली राजा राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजा राय मूल रूप से साहेबगंज के रूप छपरा का रहने वाला है और उससे पूछताछ के बाद कई जगह छापेमारी भी की गई है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक-एक लाख रुपए के 3 इनामी नक्सलियों को दबोचा

बता दें कि 5 साल पहले मोतीपुर थाने में बेस कैंप पर हमला कर गाड़ियों में आग लगाने का मामला सामने आया था। इसमें 30 से 40 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इन नक्सलियों में राजा राय भी शामिल था।

इस बार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली (Naxalites) राजा राय होली पर घर आ रहा है। इसके बाद एसएसबी के कंपनी कमांडर ऋतुराज के नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस और एसएसबी ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। हालांकि, अब उसका कहना है कि नक्सली संगठन से उसका कोई संबंध नहीं है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें