बिहार: हार्डकोर नक्सली प्रद्युमन दस्ते को झटका, नक्सली मधीर गिरफ्तार, जवानों पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

कार्रवाई एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर की है। पूछताछ के बाद नक्सली (Naxalites) मधीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Naxalites

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली (Naxalites) मूल रूप से पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघवा गांव का रहने वाला है। उसका वास्तविक नाम राम इकबाल मोची है।

नवादा: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के पास का है। यहां सोमवार को हार्डकोर नक्सली मधीर रविदास उर्फ स्वदेशी उर्फ इकबाल मोची उर्फ सुधीर को गिरफ्तार किया गया है।

ये कार्रवाई एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर की है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों की वजह से बंद हो गया था ये मंदिर, 31 साल बाद फिर से शुरू हुई पूजा

बता दें कि उस पर 24 जनवरी 2019 को रजौली थाने में कोबरा 205 के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला दर्ज है। इसके मामले के बाद से वह पुलिस के रडार पर था।

उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस गिरफ्तारी पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली (Naxalites) मूल रूप से पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघवा गांव का रहने वाला है। उसका वास्तविक नाम राम इकबाल मोची है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें