बिहार: कछुआ जंगल से हार्डकोर नक्सली भक्तन कोड़ा गिरफ्तार, इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमले का है आरोपी

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कछुआ जंगल से हार्डकोर नक्सली भक्तन कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

Bhaktan Koda

ये नक्सली (Bhaktan Koda) लखीसराय, मुंगेर और जमुई के जंगलों में एक्टिव था। गुरुवार को गहरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

लखीसराय: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों के जवानों ने कछुआ जंगल से हार्डकोर नक्सली भक्तन कोड़ा (Bhaktan Koda) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के बड़े नेता प्रवेश दा, अरविंद यादव, बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा का करीबी है।

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से गई 496 लोगों की जान, दिल्ली में आए 45 नए केस

ये नक्सली लखीसराय, मुंगेर और जमुई के जंगलों में एक्टिव था। गुरुवार को गहरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

ये नक्सली साल 2013 में कुंदर हाल्ट पर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला करने का आरोपी है। इस वारदात के दौरान आरपीएफ के एक एसआइ सहित तीन पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई थी और उनके हथियार लूट लिए गए थे। ये नक्सली चानन थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव का रहने वाला है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें