बिहार: रोहतास में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों की पुलिस को थी इसकी तलाश

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में पुलिस (Police) को नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कामयाबी मिली है। एक हार्डकोर नक्सली (Naxalite) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Naxalite

पुलिस के अनुसार, नक्सली (Naxalite) समझावन चेरो को नौहट्टा और यदुनाथपुर पुलिस ने 3 सितंबर को यदुनाथपुर के जंगल से गिरफ्तार किया।

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में पुलिस (Police) को नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कामयाबी मिली है। हार्डकोर नक्सली (Naxalite) समझावन चेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के डबुआ मोड़ बारूदी सुरंग विस्फोट कांड सहित बिहार, यूपी और झारखंड में कई नक्सली घटनाओं का आरोपी है।

पुलिस ने उसे एक देसी पिस्टल के साथ 3 सितंबर को गिरफ्तार किया। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नक्सली (Naxalite) समझावन चेरो को नौहट्टा और यदुनाथपुर पुलिस ने 3 सितंबर को यदुनाथपुर के जंगल से गिरफ्तार किया।

Coronavirus: देश में संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 3 करोड़ 29 लाख के पार, दिल्ली में आए 35 नए केस

यह नक्सली साल 2003 में डबुआ मोड़ पर बारूदी सुरंग विस्फोट में 11 पुलिस कर्मियो की हत्या समेत कई नक्सली कांडों में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली की यूपी, झारखंड समेत रोहतास और कैमूर की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी।

ये भी देखें-

एसपी के अनुसार, अभी तक इस नक्सली पर सात मामले दर्ज हैं। ये मामले चुटिया, नौहट्टा, इंद्रपुरी और रॉबर्टसगंज में दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल गिरेगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इस नक्सली की गिरफ्तारी की सूचना यूपी और झारखंड पुलिस को भी दे दी गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें