बिहार: गया से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद, नक्सली जान बचाकर भागे

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी संजय मांझी और मुन्नी यादव भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने इनके द्वारा छिपाए गए हथियार को बरामद कर लिया।

naxal, arms recovery, anti naxal operation, gaya news, crpf, combing operation, एंटी नक्सल ऑपरेशन, हथियार बरामद, नक्सली ठिकाने, sirf sach, sirfsach.in, सिर्फ सच

बिहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

बिहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। यह कार्रवाई गया जिला के फतेहपुर थाना की पुलिस और कोबरा की 205 बटालियन की टीम ने संयुक्त रूप से की। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर गुरपा ओपी के बस कटवा जंगल स्थित गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी गांव के संजय मांझी और मुन्नी यादव के घर पर की गई। दोनों घरों में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक 315 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल, एक देशी थर्नट, 2.5 किलोग्राम का केन बम व दो डेटोनेटर समेत कई विस्फोटक सामग्री मिली।

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी संजय मांझी और मुन्नी यादव भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने इनके द्वारा छिपाए गए हथियार को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, संजय मांझी कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा का सहयोगी माना जाता है और इस इलाके में नक्सलियों का हथियार छिपाकर रखने का काम करता है। पुलिस ने हथियार को बरामद करने के साथ ही दोनों आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इससे पहले, राज्य के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक, जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र की पहाड़ी से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक हार्डकोर नक्सली को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम ने न्यू पैसरा गांव की पहाड़ी पर छापेमारी कर खूंखार नक्सली गोरेलाल नैया को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली के पास से एक दोनाली बंदूक और 16 कारतूस के अलावा 21 नक्सली पर्चे बरामद हुए थे।

पढ़ें: मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद और लखवी आतंकी घोषित

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें