बिहार: गया में धमाके की साजिश नाकाम, गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर बम बनाने का सामान बरामद

गौरतलब है कि गया जिले के मानपुर क्षेत्र से कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 25 अगस्त की रात बांग्लादेशी आतंकी संगठन के सदस्य एजाज अहमद को गिरफ्तार किया।

Bihar, Gaya police, ATS, raid, timer watch, ammonium nitrate, gelatin rod, JMB Ejaz Ahmed, sirfsach.in, sirf sach

बिहार के गया में 30 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और गया पुलिस ने टाइमर घड़ी, अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन रॉड, तार सहित विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया।

बिहार के गया में 30 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और गया पुलिस ने टाइमर घड़ी, अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन रॉड, तार सहित विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया। यह छापेमारी जेएमबी आतंकी संगठन के भारत प्रमुख एजाज अहमद की निशानदेही पर की गई। 25 अगस्त को एजाज अहमद गिरफ्तार किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल की एटीएस व एसटीएफ की टीम ने एक घर पर धावा बोल दिया। इसके बाद यहां घंटों तक छानबीन की गई। इस दौरान संदिग्ध आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद को गिरफ्तार किया, जो कि नाम बदलकर यहां रह रहा था।

गौरतलब है कि गया जिले के मानपुर क्षेत्र से कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 25 अगस्त की रात बांग्लादेशी आतंकी संगठन के सदस्य एजाज अहमद को गिरफ्तार किया। गया जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) मंजीत कुमार के मुताबिक, “जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद को गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पठान टोली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आतंकी एजाज अहमद को गया की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से कोलकाता पुलिस की टीम उसे लेकर पश्चिम बंगाल चली गई।” एजाज अहमद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह जमात-उल-मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदल कर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गया के पठान टोली में रहता था।

आतंकी और उनके स्लीपर सेल्स राज्य में अपनी शाख फैलाने की कोशिश में लगे हैं। गया के अलग-अलग क्षेत्रों के अल्पसंख्यक मुहल्ले में रहकर आतंकी संगठन को चलाने का काम किया जा रहा है। अभी तक कई आतंकी संगठन के कई आतंकियों को देश के दूसरे राज्यों की खुफिया पुलिस व एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।  गौरतलब है कि इससे पहले 27 अक्टूबर, 2013 को राजधानी पटना में गांधी मैदान और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए। ये धमाके नरेन्द्र मोदी की रैली के कुछ समय पूर्व हुए थे। तब मोदी भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार थे। पटना के गांधी मैदान पर यह रैली आयोजित की गयी थी।

पढ़ें: समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश, बंदरगाहों पर अलर्ट जारी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें