बिहार: मुंगेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, हुई 150 राउंड फायरिंग

एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ सखौल, गोरैया, अमरासनी आदि पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सलियों द्वारा धरहरा के पहाड़ी इलाकों में शरण लिए जाने की खबर के बाद एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार ने शनिवार को भी धरहरा थाना क्षेत्र के न्यू पैसरा, अमरासनी, गोरैया, सखौल सहित पहाड़ी इलाकों को में सघन छापामारी की थी।

बिहार के मुंगेर में धरहरा-खडगपुर सीमा पर रविवार देर शाम नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से करीब 150 गोलियां चलीं।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र की खोपावर पहाड़ी पर नक्सलियों (Naxalites) का एक जत्था देखा गया था। इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ सखौल, गोरैया, अमरासनी आदि पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया।

बता दें कि लखीसराय जिले की भलुई पंचायत के मुखिया गणेश रजक सहित तीन लोगों को नक्सलियों ने अगुआ कर लिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने लेवी वसूलने के बाद उन्हें मुक्त किया था।

लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सलियों द्वारा धरहरा के पहाड़ी इलाकों में शरण लिए जाने की खबर के बाद एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार ने शनिवार को भी धरहरा थाना क्षेत्र के न्यू पैसरा, अमरासनी, गोरैया, सखौल सहित पहाड़ी इलाकों को में सघन छापामारी की थी।

ये भी पढ़ें- केरल विमान हादसा: मृत पायलट दीपक वसंत साठे के पास था 10 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव, जानें पूरी स्टोरी

जहां खड़गपुर झील से आगे बढ़ते ही राजासराय हरकुंडा पहाड़ी पर पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से 50 व नक्सलियों द्वारा 60-70 राउंड गोली चलाई गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए नक्सली वहां से फरार हो गए।

डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में खड़गपुर झील के आगे नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। अतिरिक्त पुलिस बलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है।

बताया जाता है कि पहाड़ पर आधा दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली जमा हुए थे। हार्डकोर नक्सलियों में अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, बहादुर कोड़ा, नारायण कोड़ा व सुरेश कोड़ा शामिल थे, जो लखीसराय में घटना को अंजाम देने व लेवी वसूलने के बाद धरहरा की पहाड़ी पर आकर रुके, इसके बाद गरमपनिया के पास पश्चिम जंगल में डेरा जमाए हुए थे।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें