बिहार: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, 1 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल (Naxalites) प्रभावित क्षेत्र चेहरोन कोड़ासी के गोबरदाहा के जंगली इलाके में नक्सली जमा हुए हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

सूचना पर मौके पर पहुंचे जवानों पर नक्सलियों (Naxalites) ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिले के एसपी सुशील कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और एक नक्सली को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल (Naxalites) प्रभावित क्षेत्र चेहरोन कोड़ासी के गोबरदाहा के जंगली इलाके में नक्सली जमा हुए हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिले के एसपी सुशील कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

UP: शाहजहांपुर में कासगंज जैसा मामला, छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने किया हमला

ये मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी जंगल में हुई है। इस दौरान एक हार्डकोर नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है और एक नक्सली ढेर हुआ है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से लखीसराय, मुंगेर, बांका और जमुई में नक्सल गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें