बिहार चुनाव: एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त, जेडीयू-बीजेपी के लिए 100 का आंकड़ा भी मुश्किल!

न्यूज एक्स–डीवीआर रिसर्च एग्जिट पोल (Exit Poll) ने खंडित जनादेश का दावा किया है‚ जिसके तहत महागठबंधन को 108 से 123 सीट तो जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को 110-117 सीट मिल सकती हैं।

Exit Poll

Exit Poll

बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) पर सभी एग्जिट पोल (Exit Poll) को देखते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एनडीए को केवल 99 सीटें दी गई हैं और विपक्षी महागठबंधन को 128 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। बिहार की 243 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 122 है। हालांकि यह विभिन्न सर्वे के रुझानों पर आधारित है असली परिणाम 10 तारीख को वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा।

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस पहली महिला उप-राष्ट्रपति

इंडिया टूडे–एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल (Exit Poll) में महागठबंधन क्लीन स्विप करता दिखाई दे रहा है। इस पोल में महा-गठबंधन को 139-161 सीट मिली हैं और एनडीए गठबंधन को 69-91 सीट दी गई हैं।

सीएनएन न्यूज 18–टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) में महागठबंधन को बंपर 180 सीटें दी हैं‚ जबकि एनडीए को मात्र 55 सीट दी गई हैं। एलजेपी को शून्य तो अन्य को 8 सीट दी गई हैं।

रिपब्लिक टीवी–जन की बात एग्जिट पोल (Exit Poll)  में महागठबंधन को 118-138 सीट तो एनडीए को 91–117 सीट दी गई हैं। एलजेपी को इस पोल में 5 से 8 सीट और अन्य को 6 सीटें दी गई हैं।

इस बीच न्यूज एक्स–डीवीआर रिसर्च एग्जिट पोल (Exit Poll) ने खंडित जनादेश का दावा किया है‚ जिसके तहत महागठबंधन को 108 से 123 सीट तो जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को 110-117 सीट मिल सकती हैं।

हालांकि हिंदी दैनिक न्यूज पेपर दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल (Exit Poll)  में एनडीए की वापसी के संकेत दिए हैं। इसमें कहा गया है कि एनडीए को 120-127 सीट मिलेंगी। वहीं महागठबंधन को 71-81 के बीच सीट दी गई हैं। एलजेपी को इस पोल में सबसे ज्यादा 12 से 23 के बीच सीट दी गई हैं।  

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें