बिहार: 28 केस में वांडेट इनामी नक्सली रामबाबू पर ED ने कसा शिकंजा, 40 लाख की संपत्ति जब्त

नक्सली रामबाबू का प्रभाव उत्तर बिहार के कई जिलों के अलावा खासकर पूर्वी चंपारण में है। उसके खिलाफ बिहार के कई थानों में 28 मामले दर्ज हैं।

ED

नक्सली (Naxalites) रामबाबू का प्रभाव उत्तर बिहार के कई जिलों के अलावा खासकर पूर्वी चंपारण में है। उसके खिलाफ बिहार के कई थानों में 28 मामले दर्ज हैं। इसमें चार्जशीट भी दाखिल की गई है। 

पटना: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ताजा मामला पटना का है। यहां 28 केस में वांटेड इनामी नक्सली रामबाबू पर ED ने शिकंजा कसा है और उसकी 40 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है।

नक्सली (Naxalites) रामबाबू का प्रभाव उत्तर बिहार के कई जिलों के अलावा खासकर पूर्वी चंपारण में है। उसके खिलाफ बिहार के कई थानों में 28 मामले दर्ज हैं। इसमें चार्जशीट भी दाखिल की गई है।

सनसनीखेज खुलासा: बिहार के पंचायत चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे कई हार्डकोर नक्सली

बता दें कि रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य है। उस पर 5 लाख का इनाम है।

रामबाबू पर हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने के अलावा विस्फोटक अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

उसने वसूल की गई लेवी से परिवार के लिए अकूत संपत्ति जमा की थी। इस संपत्ति की कीमत 40 लाख 23 हजार रुपए आंकी गई थी। इसे ED ने जब्त कर लिया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें