बिहार: कोरोना ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर, कई नक्सली कमांडर बीमार, अपने ठिकानों में कर रहे मौत का इंतजार

राज्य पुलिस के सूत्रों का कहना है कि कोरोना की पिछली लहर में नक्सलियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा था, लेकिन इस बार कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं, जिसका डर उनमें देखा जा रहा है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली (Naxalites) दैनिक उपयोग का सामान भी सोशल डिस्टेंसिंग से मंगवा रहे हैं और उन्होंने अपने हमदर्द ग्रामीणों को जंगल में आने से मना कर दिया है।

पटना: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) में कोरोना (Coronavirus) का खौफ जारी है। कई नक्सली नेता बीमार हैं और कई कोरोना के डर से अपने ठिकानों में छिपे हुए हैं। राज्य पुलिस के सूत्रों का कहना है कि कोरोना की पिछली लहर में नक्सलियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा था, लेकिन इस बार कई नक्सली कोरोना की चपेट में हैं, जिसका डर उनमें देखा जा रहा है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली (Naxalites) दैनिक उपयोग का सामान भी सोशल डिस्टेंसिंग से मंगवा रहे हैं और उन्होंने अपने हमदर्द ग्रामीणों को जंगल में आने से मना कर दिया है।

जम्मू कश्मीर: एयरपोर्ट पर हुये ब्लास्ट में दो लोग घायल, नरवाल इलाके से एक आतंकी 5 किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार

कोरोना ने नक्सली मूवमेंट को काफी हद तक रोक दिया है। ऐसा इसलिए भी है कि कई बड़े नक्सली कमांडर और कैडर संक्रमित हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को ये जानकारी भी मिली है कि नक्सली जंगलों में दवाएं मंगवा रहे हैं। नक्सलियों को दवाएं देने जा रहे कई लोग पकड़े भी गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, केवल छकरबंधा के जंगलों में ही 30 से ज्यादा नक्सलियों के बीमार पड़ने की खबर है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें