बिहार: पंजाब के अटारी बॉर्डर पर शहीद हुए बांका के BSF जवान चंदन कुमार सिंह, 5 साल पहले हुई थी शादी

बिहार के बांका जिले के बीएसएफ (BSF) जवान चंदन कुमार सिंह पंजाब के अटारी बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

Chandan Kumar Singh

शहीद BSF जवान चंदन सिंह पंजाब के अटारी बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे। दुश्मनों से लोहा लेते हुए वह मंगलवार को शहीद हुए। वह साल 2011 में बीएसएफ में शामिल हुए थे।

बांका: बिहार के बांका जिले के बीएसएफ (BSF) जवान चंदन कुमार सिंह पंजाब के अटारी बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। वह 30 साल के थे और मूल रूप से बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के गुलनी-कुशाहा गांव के रहने वाले थे।

उनका पार्थिव शरीर आज (बुधवार) उनके पैतृक घर पहुंचने वाला था। गांव के लोगों ने बताया कि चंदन ने वादा किया था कि वे दिवाली पर घर आएंगे लेकिन वह देशरक्षा में शहीद हो गए।

तालिबान ने कहा- किसी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं, अमेरिका को भी दी धमकी

बता दें कि शहीद जवान चंदन सिंह पंजाब के अटारी बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे। दुश्मनों से लोहा लेते हुए वह मंगलवार को शहीद हुए। वह साल 2011 में बीएसएफ में शामिल हुए थे। 5 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनके एक बेटा और बेटी है। उनकी शहादत की खबर सुनकर पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें