बिहार: छापेमारी अभियान में मिली बड़ी सफलता, 2 फरार नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षाबलों को देखते ही दोनों नक्सलियों ( Naxalites) ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उन्हें दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

पूर्व नक्सली (Naxalites) कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य श्रीधर कोड़ा और जवाहर कोड़ा अपने कुछ साथियों के साथ अपने घर पहुंचा हुआ है। इस बात की जानकारी सुरक्षाबलों के जवानों को मिली थी, इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

जमुई: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला ये है कि नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ छामेपारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है और 2 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी गिरफ्तारी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रूझनिया गांव से हुई है। दरअसल जानकारी मिली थी कि पूर्व नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य श्रीधर कोड़ा और जवाहर कोड़ा अपने कुछ साथियों के साथ अपने घर पहुंचा हुआ है।

दिल्ली के लालकिले पर हुई हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम

इस सूचना के मिलने के बाद कार्रवाई की गई और छापेमारी अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों को देखते ही दोनों नक्सलियों ने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उन्हें दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया।

इन नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें