बिहार: हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे नक्सली प्रभावित इलाकों के पुलिस थाने, सरकार ने दी मंजूरी

सरकार की कोशिश है कि नक्सलियों के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने के लिए सुरक्षाबलों को बेहतरीन सुविधा दी जाए। अब खबर यह आई है कि बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों के कुल 8 थानों को सरकार नया भवन देगी।

बिहार, बांका, नक्सली, पुलिस स्टेशन, थाना, पुलिस थाना, नक्सल प्रभावित इलाका, पुलिस, Bihar, naxal affected area

सांकेतिक तस्वीर

सरकार की कोशिश है कि नक्सलियों के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने के लिए सुरक्षाबलों को बेहतरीन सुविधा दी जाए। अब खबर यह आई है कि बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों के कुल 8 थानों को सरकार नया भवन देगी। जी हां, सरकार की योजना पर करीब 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सरकार ने जी प्लस टू और थ्री भवन के निर्माण की मंजूरी दे दी है। यहां आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित बांका जिले में जिन थानों को नया भवन मिलने वाला है उनमें शुंभगंज, सूइया, खेसर, बंधुवा कुरावा, धनकुंड और आनंदपुर शामिल हैं।

एक और खास बात यह भी है कि सरकार की योजना है कि जिला मुख्यालय स्थित एससी एसटी और महिला थाने के भवन का निर्माण भी एक साथ ही शुरू हो। दरअसल इनमें से ज्यादातर थाने खपड़ैल या निजी मकानों में चल रहे थे। लेकिन पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार यह कवायद कर रही है। इन सभी थानों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है और जिले के एसपी खुद इन थानों के निर्माण की मॉनिटरिंग करेंगे। अब हम आपको बताते हैं कि इन थानों का रंग रुप कैसा होगा।

विवाहेत्तर संबंध नहीं रहा अपराध, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

-यह तीन मंजिला होगा।
-दूसरे तल पर संत्री कक्ष।
-महिला व पुरुषों का अलग-अलग बैरक होगा।
-शौचालय की सुविधा प्रदान की जायेगी।
-ऊपरी तल पर मोर्चा टावर का भी निर्माण कराया जायेगा जहां से हर वक्त जवान नजर रखेंगे।
-सभी नक्सल प्रभावित थाना में चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जायेगा।
-कांफ्रेंस हॉल की सुविधा।
-हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा नया थाना भवन।

बता दें कि एससी एसटी और महिला थाना एक ही भवन में होगा। इसके लिए 13 कट्ठा जमीन चिन्हित किया गया है और इसके निर्माण की लागत 4 करोड़ रुपए होगी।

बौखलाहट में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन कर सकते हैं आतंकी हमला

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें