बिहार: नक्सलियों के लिए काम करता था यह टीचर, साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा

गिरफ्तार नक्सली बिहार के अलावा झारखंड के कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। तीनों माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली कमांडरों के लिए काम करते हैं और नक्सलियों को पुलिस की गतिविधि की सूचना देते हैं। साथ ही वे लेवी वसूली का काम भी करते हैं।

naxal, Aurangabad, Naxalites arrested, naxal encounter, Lok Sabha elections, sirf sach, sirfsach.in, औरंगाबाद, नक्सली गिरफ्तार, संडा, संडा एनकाउंटर, लोकसभा चुनाव, नक्सली मुठभेड़, सिर्फ सच

बिहार के औरंगाबाद में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बिहार के औरंगाबाद में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक वर्णवाल के मुताबिक, झारखंड के हरिहरगंज थाना के तुरी लंगुराही गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजू रंजन यादव, ढिबरा थाना के गोल्हा टोला घुरनडीह गांव के शिवनंदन यादव उर्फ शिव गुरु और इसी गांव के कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली बिहार के अलावा झारखंड के कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। तीनों माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली कमांडरों के लिए काम करते हैं और नक्सलियों को पुलिस की गतिविधि की सूचना देते हैं। साथ ही वे लेवी वसूली का काम भी करते हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम के न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है। एसपी के अनुसार, 18 जुलाई को अंबा थाना के संडा के पास बटाने नदी में पुल उड़ाने की साजिश कर रहे नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ की घटना में ये तीनों नक्सलियों शामिल थे। राजू और कमलेश नक्सलियों के दस्ता के साथ अपनी बाइक से पुल के पास पहुंचे थे। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने राजू यादव की बाइक बरामद किया था।

हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे नक्सली प्रभावित इलाकों के पुलिस थाने, सरकार ने दी मंजूरी

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान हरिहरगंज में भाजपा का चुनाव कार्यालय उड़ाने एवं हरिहरगंज लंगुराही रोड में बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य में लगे जनरेटर समेत अन्य सामान को जला देने की घटना में भी ये तीनों शामिल थे। पहले राजू को एरका चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर शिवनंदन और कमलेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शिवनंदन यादव ढिबरा थाना के विशुनपुर गांव स्थित सरकारी विद्यालय में नियोजित शिक्षक है। एक शिक्षक होकर भी वह नक्सलियों के लिए काम करता था।

पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, जानिए गठन से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया के बारे में

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें