बिहार में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 6 जिले हुए नक्‍सलियों से मुक्‍त, अब केवल इतने जिलों में समस्या

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वाम उग्रवाद विभाग ने ये जानकारी दी है कि देश के 11 राज्यों के 23 जिले नक्सल (Naxalites) प्रभाव से मुक्त हैं।

Chhattisgarh: 13 Naxalites arrested from three separate incidents in Bijapur

फाइल फोटो

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह विभाग और डीजीपी को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है। नक्सल (Naxalites) प्रभावित जिलों की सूची से बाहर होने के बाद अब बिहार के इन 6 जिलों को सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

पटना: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इसका नतीजा ये हुआ है कि बिहार के 6 जिले नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं और अब केवल 10 जिलों में ही नक्सलियों का आतंक रह गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वाम उग्रवाद विभाग ने ये जानकारी दी है कि देश के 11 राज्यों के 23 जिले नक्सल प्रभाव से मुक्त हैं।

इसमें बिहार से मुजफ्फरपुर, नालंदा, वैशाली, अरवल व पूर्वी चंपारण जिला, जहानाबाद शामिल है। अब तक आंकड़ा ये था कि बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे, लेकिन अब ये आंकड़ा घटकर 10 रह गया है। बिहार के गया, जमुई व लखीसराय ज्यादा नक्सल प्रभावित हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह विभाग और डीजीपी को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है। नक्सल (Naxalites) प्रभावित जिलों की सूची से बाहर होने के बाद अब बिहार के इन 6 जिलों को सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Jammu Airforce Station Drone Attack: NIA को सौंपी गई जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच

बता दें कि इस समय 10 राज्यों के 70 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इससे पहले 2018 में भी 7 जिले नक्सल मुक्त हुए थे। इनमें पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, बगहा (पुलिस जिला), भोजपुर, खगडिया और बेगूसराय शामिल थे।

बता दें कि इस समय झारखंड में 16, छत्तीसगढ़ में 14, बिहार में 10, ओडिशा में 10, तेलंगाना में 6, आंध्र प्रदेश में 5, केरल में 3, मध्य प्रदेश में 3, महाराष्ट्र में 2 और बंगाल में 1 जिला नक्सल प्रभावित है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें