सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, महिलाओं को NDA में जाने की इजाजत मिलेगी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल होने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर है।

NDA

फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने एनडीए (NDA) के माध्यम से महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल होने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर है। अब महिलाओं को भी NDA में जाने की इजाजत मिलेगी। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी है।

केंद्र सरकार ने एनडीए के माध्यम से महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल(एएसजी) ऐश्वर्या भाटी ने जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने ये जानकारी दी है।

Coronavirus: देश में आए कोरोना के 37,875 नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत

एएसजी भाटी ने पीठ से कहा कि ये एक अच्छी खबर है। सशस्त्र बल इस देश के सम्मानित बल हैं, लेकिन उन्हें लैंगिक समानता पर ध्यान देना होगा।

बता दें कि पीठ के सामने दायर याचिका में ये कहा गया था कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि योग्य महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में बैठने दिया जाए और एनडीए में प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति दी जाए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें