
इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने 17 लाख मेडल खरीदने का करार किया है। इस बात की जानकारी भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को ट्वीट कर दी है। ये अलग-अलग तरह के सेवा मेडल होंगे।
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के मेडल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना में सेवा मेडल से सम्मानित होने वाले जवानों को साक्ष्य के तौर पर अब मेडल नहीं खरीदना पड़ेगा। सेना की तरफ से सैनिकों को अब असली मेडल दिया जाएगा।
इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने 17 लाख मेडल खरीदने का करार किया है। इस बात की जानकारी भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को ट्वीट कर दी है। ये अलग-अलग तरह के सेवा मेडल होंगे।
जो लोग सेना में सेवाएं दे रहे हैं या सेवाएं दे चुके हैं, उन्हें मेडल देने में अब भारतीय सेना को आसानी होगी। बता दें कि रक्षा मंत्रालय में 2008 के बाद से मेडल विभाग की तरफ से मेडल मुहैया नहीं कराए गए थे।
जिन जवानों के मेडल पेंडिंग हैं या जिन्हें मेडल दिया जाएगा, उनके लिए और मेडल खरीदे जाएंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App