जम्मू में सेना की वर्दी में दिखे संदिग्धों ने उड़ाई सुरक्षाबलों की नींद, तलाशी अभियान जारी

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान संदिग्धों की मूवमेंट की सूचनाओं ने किसी भी प्रकार की गड़बडि़यों की आशंका को गहरा किया है। हालांकि‚ सेना‚ अर्द्धसैनिक बल तथा राज्य पुलिस मौजूदा वक्त में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई देती है।

Indian Army

फाइल फोटो।

कोविड–19 (Coronavirus) के जारी प्रकोप के बीच जम्मू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बार–बार संदिग्ध (Suspects) देखे जाने की सूचनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। भारत–पाक सीमा के हीरानगर सेक्टर के आसपास के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्धों (Suspects) के देखे जाने के खुफिया इनपुट्स के बाद व्यापक सघन तलाशी अभियान चलाया गया‚ लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

ज्ञात हो कि यह वो सरहदी इलाका है जोकि पहले भी कई बार आतंकियों (Militants) की घुसपैठ के लिए चर्चा में रहा। इस समूचे इलाके की भूगौलिक स्थिति में सरहद‚ नदियां–नाले तथा पहाड़ी क्षेत्र भी पड़ते हैं।

Corona Virus: भारत में संक्रमितों की संख्या पहुंची 28 हजार के पार, 872 लोगों की मौत

गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले उधमपुर टाउन व उससे सटे धार रोड़ पर भी सेना की वर्दी में संदिग्ध (Suspects) देखे जाने पर समूचे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया था‚ लेकिन सुरक्षाबलों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी प्रकार विगत दिनों ही नियंत्रण रेखा के जिले पुंछ में भी संदिग्धों को देखे जाने की सूचना के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था।

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान संदिग्धों की मूवमेंट की सूचनाओं ने किसी भी प्रकार की गड़बडि़यों की आशंका को गहरा किया है। हालांकि‚ सेना‚ अर्द्धसैनिक बल तथा राज्य पुलिस मौजूदा वक्त में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई देती है।

हीरानगर सेक्टर के करीब तरनाह नाले व दयाला चक्क इलाके के साथ–साथ जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया‚ लेकिन किसी भी संदिग्ध (Suspects) के पकड़े जाने अथवा उसे लेकर कोई किसी प्रकार की जानकारी सुरक्षाबलों से नहीं मिल सकी।

इस अभियान के दौरान जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद भी करना पड़ा। जिला कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र कुमार के मुताबिक सुरक्षाबल समूचे इलाकों में लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं।

 

 

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें