कश्मीर के अंदरूनी हालात पर अमेरिका की नजर, भारत सरकार को लेकर कही ये बात

कश्मीर का मुद्दा दुनियाभर की नजरों में रहता है। इस बीच खबर मिली है कि भारत जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जो कदम उठा रहा है, उसका अमेरिका ने स्वागत किया है।

America

अमेरिका का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान लगातार इंटरनेशनल मंच पर कश्मीर (Kashmir) का राग अलाप रहा है। अमेरिका का ये बयान वास्तव में पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है क्योंकि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर काफी प्रोपेगेंडा फैलाता है।

वॉशिंगटन: कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा दुनियाभर की नजरों में रहता है। इस बीच खबर मिली है कि भारत जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जो कदम उठा रहा है, उसका अमेरिका ने स्वागत किया है।

अमेरिका का कहना है कि भारत सरकार कश्मीर के आर्थिक और सियासी हालात को सामान्य करने के लिए जो कदम उठा रही है, उससे हम संतुष्ट हैं।

अमेरिका का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान लगातार इंटरनेशनल मंच पर कश्मीर (Kashmir) का राग अलाप रहा है। अमेरिका का ये बयान वास्तव में पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है क्योंकि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर काफी प्रोपेगेंडा फैलाता है।

Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम में आईईडी बम धमाका, 3 जवान शहीद

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे बदलाव पर अमेरिका नजर रखे हुए है। कश्मीर के संबंध में हमारी नीतियां नहीं बदली हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी अच्छे हैं। हम लगातार भारत के संपर्क में हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें