बीच में ही रोकी गई अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमले के इनपुट के बाद सरकार ने उठाया कदम

इस एडवाइजरी के जारी होते ही जो पर्यटक जहां थे वहीं से लौट रहे हैं। यात्रा के रुकने की वजह से जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट, बस और सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गई है।

Terror, Amarnath Yatra stopped, pilgrims return soon, Landmine recovered, अमरनाथ यात्रा

रास्ते में बारुदी सुरंग बरामद होने के बाद रोकी गई अमरनाथ यात्रा।

प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया है। जम्मू कश्मीर के गृह सचिव ने सबसे पहले अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को एक एडवाइजरी जारी कर तुरंत घाटी खाली करने की सलाह दी। इस एडवाइजरी के जारी होते ही जो पर्यटक जहां थे वहीं से लौट रहे हैं। यात्रा के रुकने की वजह से जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट, बस और सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार जब यह फैसला लिया गया तो कुछ यात्री रास्ते के बीच में थे, जबकि कुछ स्टेशन के इर्द गिर्द ही थे। वे सभी अब वहां से अपने-अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं।

दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया। आतंकी खतरे को भांपते हुए तुरंत ये एडवाइजरी की गई कि अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उन पर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है। यहां आपको बता दें कि ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी।

दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार पाकिस्तान पोषित आतंकियों की ओर से अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर हमला करने की ठोस खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसके बाद अमरनाथ यात्रा के बालटाल और पहलगांव के दोनों रास्तों के आसपास के इलाके की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों, आइईडी, बारूदी सुरंग के साथ-साथ अमेरिका में बनी स्नाइपर राइफल भी बरामद किया गया।

आतंकनाशक साबित होगा UAPA बिल, संगठनों के साथ-साथ व्यक्तियों को भी आतंकी घोषित करने का रास्ता साफ

शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने यहां सुरक्षा बलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के आतंकवादी आईईडी का इस्तेमाल करके यात्रा को निशाना बना सकते हैं और श्रद्धालुओं पर हमला कर सकते है। इसके बाद यात्रा मार्ग पर खोजी अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि बलों द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर चलाये गये बड़े अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इनमें पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री के ठप्पे वाली एक बारूदी सुरंग और अमेरिकी एम-24 स्नाइपर राइफल भी शामिल है।

ढिल्लों ने उस स्थान के बारे में स्पष्ट रूप से बताने से इनकार किया जहां से हथियार बरामद किये गये क्योंकि तलाशी अभियान अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आईईडी का खतरा अंदरूनी भागों में अधिक है, जबकि नियंत्रण रेखा पर स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण बनी हुई है। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन सेना एलओसी पर उनके प्रयासों को नाकाम कर रही है।

देश में लोकसभा चुनाव के बाद कश्मीर के हालात लगातार सामान्य होते नजर आ रहे थे। यहां तक कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं भी रुकी हुई थी और अमरनाथ यात्रा भी शांतिपूर्ण तरीके चल रही थी। इसी बीच एनएसए अजीत डोभाल के घाटी दौरे और उसके तत्काल बाद अ‌र्द्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजने के फैसले से घाटी में कुछ बड़ा होने की अटकलें तेज हो गई थी। सरकार की सक्रियता से साफ हो गया है कि वह किसी भी स्थिति में आतंकी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

कश्मीर में सुरक्षा बलों की मिल रही सफलता से बौखलाया पाकिस्तान नए आतंकियों की घुसपैठ की चौतरफा कोशिश कर रहा है। आर्मी कमांडर ढिल्लन के अनुसार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा दोनों पर घुसपैठ की कोशिश जारी है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां विफल करने में जुटी है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में धरी गई महिला नक्सली, कई बड़े नक्सलियों की थी करीबी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें