पंजाब और जम्मू कश्मीर के बाद अब राजस्थान बॉर्डर पर ड्रोन हमले का खतरा, सुरक्षाबल हुए अलर्ट

भारतीय सेना चौंकन्नी हो गई है और आयरन डोम जैसी तकनीक पर काम कर रही है। राजस्थान फंट्रियर के BSF आईजी पंकज गूमर ने इस मुद्दे पर बात की है।

Rajasthan border

राजस्थान बॉर्डर (Rajasthan Border) पर ड्रोन हमले का खतरा है। ऐसे में भारतीय सेना चौंकन्नी हो गई है और आयरन डोम जैसी तकनीक पर काम कर रही है।

जयपुर: पंजाब और जम्मू कश्मीर के बाद अब राजस्थान बॉर्डर (Rajasthan Border) पर ड्रोन हमले का खतरा है। ऐसे में भारतीय सेना चौंकन्नी हो गई है और आयरन डोम जैसी तकनीक पर काम कर रही है।

राजस्थान फंट्रियर के BSF आईजी पंकज गूमर ने इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि जम्मू और पंजाब में ड्रोन से संबंधित खबरों के सामने आने के बाद राजस्थान की सीमा पर भी ऐसी घटनाओं के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

झारखंड: कुख्यात बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते का नक्सली गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद गांव में छिपकर रह रहा था

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को पहले ही इस मामले में अलर्ट रहने के निर्देश हैं। ऐसे में ये कोशिश भी की जा रही है कि राजस्थान में सीमा से लगे गांवों के लोग भी अलर्ट रहें।

बता दें कि आईजी पंकज ने हालही में जैसलमेर बॉर्डर का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

इसके बाद से पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी की गई है। ऊंटों से गश्त को बढ़ाया गया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें