अफगानिस्तान की सेना ने तालिबानी आतंकियों पर बरपाया कहर, 24 घंटे में 300 आतंकी ढेर

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 से ज्यादा तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।

Afghanistan

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में शनिवार तड़के हुए हवाई हमले में कई आतंकी (Terrorists) मारे गए। बता दें कि हेलमंद वह इलाका है, जहां तालिबानी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगभग रोज ही झड़प होती है।

काबुल: अफगानिस्तान में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ सेना ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। खबर है कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों में सुरक्षाबलों के साथ तालिबान की मुठभेड़ में 300 आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से शनिवार को ये जानकारी मिली है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 से ज्यादा तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।

छत्तीसगढ़ के सीमाई इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी, पुलिस हुई चौकन्नी

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में शनिवार तड़के हुए हवाई हमले में कई आतंकी (Terrorists) मारे गए। बता दें कि हेलमंद वह इलाका है, जहां तालिबानी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगभग रोज ही झड़प होती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान की वायु सेना ने तालिबान के ठिकानों पर हमलों को तेज कर दिया है, जिसमें बड़ी संख्या में तालिबानी आतंकी मारे जा रहे हैं।

हालांकि खबर ये भी है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें