अफगानिस्तान: तालिबान का डबल फेस सामने आया, भारतीय दूतावास में ताला तोड़कर घुसे, कागज और गाड़ियां लूटीं

तालिबानी लड़ाके कंधार व हेरात में बंद भारतीय दूतावास में बुधवार को घुसे और दफ्तर का ताला तोड़कर वहां रखे कागजों की तलाशी ली।

Taliban

सूत्रों के मुताबिक, तालिबानी (Taliban) लड़ाके कंधार व हेरात में बंद भारतीय दूतावास में बुधवार को घुसे और दफ्तर का ताला तोड़कर वहां रखे कागजों की तलाशी ली। इसके बाद ये तालिबानी लड़ाके कुछ कागजों और बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर चले गए।

काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने जुल्म करना शुरू कर दिया है। एक तरफ तालिबान (Taliban) ने काबुल पर कब्जा करने के बाद भारत से संपर्क साधकर कहा था कि हम रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते और दूसरी तरफ तालिबान के लड़ाके बुधवार को कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास पहुंचे और दफ्तरों की तलाशी ली। ये खबर मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, तालिबानी (Taliban) लड़ाके कंधार व हेरात में बंद भारतीय दूतावास में बुधवार को घुसे और दफ्तर का ताला तोड़कर वहां रखे कागजों की तलाशी ली। इसके बाद ये तालिबानी लड़ाके कुछ कागजों और बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर चले गए।

ऐसे में भारतीय अधिकारियों का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि तालिबान अपने उस वादे के खिलाफ काम कर रहा है, जिसमें उसने किसी को नुकसान न पहुंचाने का आश्वासन दिया था। 

खबर है कि हेरात में भी तालिबानियों ने वाणिज्य दूतावास परिसर में प्रवेश किया और वाहनों को साथ ले गए।

बढ़ी अमेरिका की टेंशन, तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हथियार

बता दें कि इससे पहले तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास, भारतीय पक्ष के पास गए थे और कहा था कि वे भारतीय दूतावास बंद न करें। तालिबान की ओर से उन्हें कोई खतरा नहीं होगा।

लेकिन बीते गुरुवार को तालिबान ने अफगानिस्तान और भारत के बीच व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए। अब अफगानिस्तान से न तो कुछ आयात किया जा सकता है और न कुछ निर्यात किया जा सकेगा। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें