कल होगी विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी, पाक पीएम इमरान खान ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में ऐलान किया है कि हम शांति की पहल के तहत अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे।

Abhinandan is Back

Abhinandan is Back

भारत-पाक तनाव के बीच एक बड़ी खुशखबरी है। पाकिस्तान भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा करने को तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में ऐलान किया है कि हम शांति की पहल के तहत अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने को तैयार हैं। वे अभिनंदन को रिहा करने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने चाहिए।

गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। जिन्हें सफलतापूर्वक खदेड़ दिया गया। पाकिस्तान के एफ-16 विमान का पीछा भारत का मिग-21 कर रहा था। जिसे वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। पाक विमान का पीछा करने में अभिनंदर पीओके में चले गए, जहां उनके विमान पर मिसाइल दागी गई। उनका मिग-21 क्रैश हो गया और वे पैराशूट से बाहर निकल आए। जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया सहित पूरे देश में उनके सकुशल वापसी की मांग जोर-शोर से होने लगी थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें