पाकिस्तानियों ने अपने ही पायलट को पीट-पीट कर मार डाला, दरिंदगी की इतेहां

शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन, दोनों के बीच काफी बातें एक जैसी हैं। दोनों ही अपनी देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। दोनों के पिता वायुसेना में अपने-अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं।

Indian Air force pilot, LOC, India pak border, News Today, Balakot, Jaish terror camp, Jaish e Mohammed, Indian Air Force, Mirage 2000, Jaish e Mohammed, attack on pakistan, india pakistan news, india strikes back, breaking news india, mirage 2000 india, pakistan attack, Supreme Court, PM Modi, Rahul Gandhi, Elections 2019, Lok Sabha Elections 2019, Pulwama Terror Attack, live updates, पाकिस्तान, भारत, पाकिस्तान सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय पायलट, एयरफोर्स पायलट, इमरान खान, पीएम मोदी, मोदी सरकार, भारत सरकार, जैश ए मोहम्मद, भारत पाक बोर्डर, एलओसी, मिराज 2000, मसूद अजहर, IAF Pilot, india, india pakistan, Pilot abhinandan varthaman, Indian Air Force, india news, india pakistan news, f 16, india pak news, india pakistan latest news, latest news on india pakistan, abinandhan iaf pilot, iaf pilot, iaf, pilot abinandhan family, abinandhan family, abinandhan video, pilot abhinandan varthaman, indian pilot abhinandan, abinandhan pilot images, iaf pilot abhinandan,india pak news, wagah border, wing commander, abhinandan release, samjhauta express, abhinandan varthaman wiki, abhinandan news, abhinandan family, wagha border, atari border, wagah border live, abhinandan varthaman latest news, samjhauta express route, वाघा बॉर्डर, abhinandan release time, attari, islamabad to lahore distance, attari border, wagha border today, beating retreat, wagah, atari, pakistan map image, wagha border location, where is wagah border,palistani people killed their own pilot

जब भारत में विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) के सकुशल अपने देश वापस आने की खुशियां मानाई जा रही थीं उसी समय पाकिस्तान में मातम पसरा था। पाकिस्तानी पायलट शाहाज-उद्-दीन के परिवार के लिए मातम की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के लोग हैं। क्योंकि जिस पायलट को पाकिस्तानियों ने हिन्दुस्तानी समझ कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया वो उनका अपना ही पायलट था जो, पाकिस्तान लड़ाकू विमान F-16 उड़ा रहा था।

जानकारी के अनुसार अभिनंदन (Abhinandan) ने पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को मार गिराया था वह प्लेन नौशेरा सेक्टर में जा गिरा। जहां पाकिस्तान के लोगों ने उसके पायलट को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शाहजाज की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया है। उनके मुताबिक उन्हें एफ-16 विमान उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शाहजाज का विमान मार गिराया गया है।

शाहजाज अपने विमान से पैराशूट की मदद से सफलतापूर्वक पाकिस्तान की जमीन पर उतरे थे। लेकिन भीड़ उन्हें हिन्दुस्तानी समझ पीटने लगी। बाद में जब पता चला कि वे उन्हीं के दाश के हैं तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी सांसे रुक गई थी।

इसे भी पढ़ेः कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बाघा बॉर्डर तक चलकर आईं महिला?

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मिलिट्री के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 28 फरवरी को सुबह बयान जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के दो पायलटों को पकड़ा है। जिसमें से एक सेना की गिरफ्त में है जबकि दूसरा घायल होने की वजह से अस्पताल में है। हालांकि शाम को गफूर ने अपने बयान बदला और सिर्फ एक भारतीय पायलट उनके पास होने की बात कही थी।

शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन, दोनों के बीच काफी बातें एक जैसी हैं। दोनों ही अपनी देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। दोनों के पिता वायुसेना में अपने-अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं। शाहजाज भी एयर मार्शल वसीम-उद्-दीन के बेटे थे। पाकिस्तानी वायुसेना के विंग कमांडर शाहजाज के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में एयर मार्शल थे। जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ान भरी है।

शाहजाज पाकिस्‍तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्‍क्‍वाड्रन के साथ थे। जिसे शेर-दिल्स भी कहा जाता है। क्योंकि इस स्क्वार्डन ने 1965 और 1975 के युद्ध में बहादुरी का परिचय दिया था। जिसके पास एफ-16 हैं। दो एयर मार्शल के बेटों (अभिनंदन और शाहजाज) ने आसमान में लड़ाई लड़ी। दोनों जमीन पर गिरे, लेकिन एक जिंदा नहीं बचा।

इसे भी पढ़ेः दुश्मन देश के कब्जे में ऐसे गुजरे विंग कमांडर अभिनंदन के 60 घंटे…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें