अब नए अवतार में आएगा आपका आधार कार्ड, जानिए क्या है पूरा मामला

भारत में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक है। अब यह आधार कार्ड एक नए अवतार में आएगा। बता दें कि पहले यह एक कागज का कार्ड होता था। लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा।

Aadhaar PVC Card

Aadhaar PVC Card

आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड (Aadhaar PVC Card)  पर रिप्रिंट कराया जा सकता है।

भारत में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक है। अब यह आधार कार्ड एक नए अवतार में आएगा। बता दें कि पहले यह एक कागज का कार्ड होता था। लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा। अब इसे रखने के लिए अलग से लेमिनेट नहीं कराना पड़ेगा।

आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड (Aadhaar PVC Card)  पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।’

चीन को जवाब, रक्षा मंत्री ने लद्दाख समेत 7 राज्यों में 44 पुलों का उद्घाटन किया, सीमाएं होंगी सुरक्षित

नया आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है। अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।

वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये देने होंगे।

नया आधार पीवीसी कार्ड पाने का तरीका-

1- नया आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।

2- यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।

3- इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।

4- अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।

5- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।

6- अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।

7- इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

8- इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

9- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा

10- पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं-

https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें