LAC के पास 2 जवान शहीद, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस दौरान उनका पैर फिसला और वह तेज बहाव वाले नाले में बह गए। सरकार ने उनके परिवार को सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है।

soldier martyred

4 सिख लाइट इंफेंट्री के सिपाही सतविंदर सिंह और सिपाही लखवीर सिंह 22 जुलाई को गश्त कर रहे थे। चीन एलएसी के पास एक तेज बहाव वाले नाले पर बने ब्रिज पर उनकी ड्यूटी लगी थी।

अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास छोटी सी लापरवाही से 2 सैनिक शहीद हो गए। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय दोनों सैनिक नाले पर बने एक ब्रिज पर गश्त कर रहे थे।

इस दौरान उनका पैर फिसला और वह तेज बहाव वाले नाले में बह गए। सरकार ने उनके परिवार को सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है।

4 सिख लाइट इंफेंट्री के सिपाही सतविंदर सिंह और सिपाही लखवीर सिंह 22 जुलाई को गश्त कर रहे थे। चीन एलएसी के पास एक तेज बहाव वाले नाले पर बने ब्रिज पर उनकी ड्यूटी लगी थी।

ये भी पढ़ें- चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की तुलना में कितना बेहतर है भारत का राफेल?

गश्त के दौरान ही वह नाले में गिर गए। नाले में बहाव इतना तेज था कि दोनों एक-दूसरे को बचाते हुए बह गए। 27 जुलाई को सिपाही लखवीर सिंह के शव को तलाश लिया गया, जबकि सिपाही सतविंदर सिंह के शव को ढूंढा जा रहा है।

सिपाही सतविंदर सिंह बरनाला जिले के गांव कुटना तथा सिपाही लखवीर सिंह मोगा जिले के गांव डेमरू खुर्द के निवासी थे। सरकार ने इनके परिजनों को 50-50 लाख रुपए और एक एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें