जम्मू-कश्मीर: घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप बुधवार को भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। हालांकि सेना ने नए साल पर घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

Jammu Kashmir

शहीद सैनिकों की पहचान नायक सावंत संदीप रघुनाथ (29) और राइफलमैन अजरुन थापा मगर (25) के रूप में की गई है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  में सेना के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठियों को  खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया, जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात नौशेरा सेक्टर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

इतिहास में आज का दिन – 2 जनवरी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  में पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का सेना ने भी करारा जवाब दिया था। जिसमें भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पड़ोसी मुल्क की सेना की चौकियां तबाह कर दी गई। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया कि भारतीय सेना की कार्रवाई में उसके दो जवानों की मौत हुई।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया और करीब 11.30 बजे भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जो कि देर रात तक जारी रही। खबर है कि पाकिस्तान सेना ने अपनी कार्रवाई में फायरिंग के साथ तोपों का भी इस्तेमाल किया है। पाक सेना की ये फायरिंग भारतीय सीमा पर तैनात गांवों और आम लोगों को निशाना बनाकर की गई थी। भारतीय सेना के मुताबिक, हाल के दिनों में सीमा पर पाकिस्तान से तनातनी काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर जल्द हालात नहीं सुधरे तो नियंत्रण रेखा पर स्थिति और खराब हो सकती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें