नक्सलवाद का सच

26 नवंबर को देश संविधान दिवस (Constitution Day) मना रहा था। लेकिन छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के कारली स्थित सीआरपीएफ ( CRPF) की 111वीं बटालियन के कैंप में इस दौरान चल रहा कार्यक्रम अपने आप में अनोखा था।

नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ प्रशासन को लगातार सफलता मिल रही है। सरकार की नीतियां भी अपना असर दिखा रही हैं। इसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 5 महिलाओं समेत कुल 6 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल-ग्रस्त दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सलियों (Naxalite) के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा में नक्सल संगठन के मलांगीर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमांडर हडमा ने सरेंडर कर दिया।

जिंदगी में कभी भी किसी भी पर मोड़ प्यार हो सकता है। भले ही हालात कैसे भी हो, प्यार का न कोई वक्त होता है और न ही कोई जगह। ऐसा ही कुछ ओडिशा की 19 साल की जॉली देहुरी और 26 साल के छोटू गंजू के साथ हुआ।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शासन की नीतियों से प्रभावित होकर चार नक्सलियों (Naxals) ने भरमार बन्दूक के साथ सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और महिला कमांडोज की बातों से प्रभावित होकर 1 लाख के इनामी नक्सली (Naxali) ने सरेंडर कर दिया। यह सरेंडर पोटाली कैंप में हुआ।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर बीजापुर (Bijapur) में पुलिस अधिकारियों के सामने हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने के लिए रानी बोदली और मुरकीनार कांड में शामिल 7 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में 11 नवंबर को इनामी नक्सली सहित 9 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। ये लोग नक्सलियों के तौर तरीकों और उनकी खेखली विचारधारा से तंग आ चुके थे।

आठ राज्यों के 60 से अधिक जिलों में हिंसात्मक गतिविधियां कर रहे नक्सली अब अपनी मूल विचारधारा से दूर हटने लगे हैं।

ओडिशा में महिला नक्सली (Woman Naxal) ने किया सरेंडर, इस महिला नक्सली पर प्रशासन की ओर से घोषित था 1 लाख रूपए का इनाम।

बिहार के गया जिले में एक हार्डकोर महिला नक्सली (Woman Naxal) ने 5 नवंबर को गया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस महिला नक्सली ने संगठन में हो रही प्रताड़ना से तंग आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया।

नक्सलियों ने गन्दा काम करने का किया प्रयास, किसी तरह अपने बच्चे को लेकर की पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण।

छत्तीसगढ़ के नक्सल-ग्रस्त जिला दंतेवाड़ा (Dantewada) में 3 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने 2 नवंबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

'पिता मर गए...यह बात तब पता चली जब मैं दो साल बाद घर आई...मां के मरने की खबर मिली थी लेकिन उस वक्त नक्सली आकाओं ने मुझे जाने नहीं दिया।' मरने के बाद अपने माता-पिता का चेहरा तक नहीं देख सकी कोर्राम सुंदरी उर्फ ललिता की ये बातें नक्सलियों के जुल्म-ओ-सितम की कहानी बयां करने के लिए काफी हैं।

गांव का मुन्ना जब नक्सली बना तो वो इतना बड़ा हो गया कि उसे लोगों की हत्या, लूटपाट और रंगदारी मांगने जैसे काम छोटे लगने लगे। भटका हुआ मुन्ना राम कड़ती (Munna Ram Kadti) कई सालों तक नक्सली संगठन में रहा और संगठन के लिए कई गंभीर अपराधों को अंजाम भी दिया।

करीब 10 सालों तक साथ में रहते हुए नक्सलवाद का साथ देने वाले महिला और पुरुष नक्सली (Naxalite) ने अपने...

सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बढ़ते दबाव के बीच 15 अक्टूबर की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के हार्डकोर सदस्य विनोद सिंह खरवार ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उससे कड़ी पूछताछ के बाद 16 अक्टूबर को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें