नक्सलवाद का सच

भाकपा माओवादी के नक्सलियों (Naxalites) द्वारा इस कंपनी के मैनेजर को 32 करोड़ 50 लाख रुपए की लेवी की मांग की जा रही है और धमकी दी जा रही है।

जिस जगह ये पोस्टर चिपकाए गए हैं, वो जगह राजभवन की दीवार के बिल्कुल पास है। उग्रवादी बेखौफ इस इलाके में घुसे और अस्पताल के चारों तरफ पोस्टर चिपकाए।

सुरक्षाबलों को नक्सलियों (Naxalites) के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुरक्षाबलों ने घंटों ऑपरेशन चलाया।

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कलेक्टर और एसपी के सामने सरेंडर किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने इलाके में स्कूल की मांग की थी।

एसपी ने बताया कि मिली सूचना के बाद STF और लोकल पुलिस ने जंगलों में छापेमारी की लेकिन पुलिस की भनक पाकर नक्सली अपने गांव भाग गए।

दरअसल जेसीबी जियो फाइबर केबल बिछाने के काम में लगी थीं। लेकिन नक्सलियों को ये सब रास नहीं आ रहा था। इसलिए नक्सलियों ने इसे जला दिया।

ये वही प्रशांत बोस (Prashant Bose) है, जो अपनी युवावस्था में नक्सलवाद को बढ़ावा देने और नए नक्सलियों को पैदा करने के लिए जाना जाता था।

रविवार को सुकमा के किस्ताराम इलाके में वह अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED मिला।

झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में नक्सली बौखलाए हुए हैं

ताजा मामला सुकमा (Sukma) का है। यहां नक्सलियों की साजिश की वजह से CRPF के 3 जवान घायल हो गए हैं। ये जवान रविवार को सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

पुलिस के मुताबिक, ओडिशा के मलकानगिरी के स्वाभिमान अंचल के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

एसपी ने बताया कि इस नक्सली को टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कोल्हू से पकड़ा गया है और ये कोल्हू का रहने वाला है। हीरालाल बेसरा की गिरफ्तारी के बाद महावीर सोरेन फरार चल रहा है।

नक्सली इन तीनों कर्मचारियों को किडनैप करने के बाद छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा पर स्थित बूढ़ापहाड़ ले गए थे। बूढ़ापहाड़ को नक्सलियों का सुरक्षित अड्डा माना जाता है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस ने एक ऐसे नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार किया है, जो सुरक्षाबलों को बम से उड़ाने की साजिश रचने का आरोपी है। आरोपी नक्सली का नाम ओयबोन सुरीन है।

सुकमा के धुर नक्सल प्रभावित इलाके जगरगुंडा में सुकमा के एसपी केएल ध्रुव 2 दिवसीय दौरे पर हैं। एसपी ने जगरगुंडा तक जगह-जगह कैंपों का दौरा किया।

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रशांत कटलाम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस और सीआरपीएफ के गश्ती दल उन लोगों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें