सुर्खियां

अलग-अलग थानाक्षेत्रों में कार्रवाई करते हुये सुरक्षाबलों की टीम ने कुल 13 नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन सभी नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर व समीपवर्ती थानाक्षेत्रों में कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 10 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।

नक्सली अभय की शादी 6 माह पहले ही हुई थी और शादी के बाद से ही पत्नी उसे लगातार समझाती रही कि सरेंडर कर दीजिये नहीं तो मुठभेड़ में मारे जायेंगे।

आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी निवासी मंजूर उर्फ हैदर उर्फ हजमा के तौर पर की गई है। ये आतंकी लश्कर के टॉप कमांडर मेहरान का करीबी बताया जा रहा है।

दर्जनों की संख्या में पहुंचे नक्सलियों (Naxalites) ने पिपरवार गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रही श्री राम कंस्ट्रक्शन की मशीनों और सामानों में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सभी रैंकों जवानों के साथ बातचीत की और उभरते खतरे के मैट्रिक्स के प्रति व्यावसायिकता और परिचालन प्रतिक्रिया की सराहना की।

नक्सल नेता मिथलेश औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर खैरा गांव का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा है और इलाज कराने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दो दिन पहले श्रीनगर में हुये ग्रेनेड धमाके में कार्रवाई करते हुये सुरक्षाबलों ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से पहले संदिग्ध की पहचान खानयार निवासी मोहम्मद बारिक के तौर पर हुई है।

क्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन बैनर-पोस्टरों के नीचे आईईडी बम को प्लांट कर रखा था। जैसे ही एक पुलिसकर्मी ने उसे हटाने की कोशिश की, वैसे ही आईईडी का ट्रिगर दब गया और जबरदस्त विस्फोट हो गया।

जवानों ने जब ड्रोन (Pakistani Drone) से मिले उस पांचों पैकेट को खोला तो उसमें से संदिग्ध प्रतिबंधित ड्रग्स (हेरोइन) निकला, जिसका कुल वजन करीब चार किलो सत्रह ग्राम था।

सरेंडर करने वाली महिला नक्सली ने संगठन में बड़े नक्सली नेताओं की मनमानी, शोषण, उदासिनता के अलावा बाहरी राज्यों के नक्सलियों को प्राथमिकता देने जैसी घटनाओं से तंग आकर पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिये।

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि निर्दोष नागरिक की मौत पर उनके परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया छानबीन में नक्सली रामदुलारे (Naxali Ramdulare) ने कई अहम जानकारियां साक्षा की हैं। जिसके आधार पर जिले में एरिया डोमिनेशन व छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है।

दोपहर करीब एक बजे 8 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों (Naxalites) का एक समूह घटनास्थल पर पहुंचा और काम बंद करने की धमकी देकर निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को जलाकर राख कर दिया।

इस घटना के बाद जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है साथ ही हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही हमलावर नक्सलियों (Naxalites) को दबोच या मुठभेड़ में मार गिराये जाने की संभावना है।

मुठभेड़ थमने के बाद घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सल कैंप से भारी मात्रा में बारूद, आईईडी में इस्तेमाल होने वाली बैट्री, पाइप, नक्सली वर्दी, बैनर-पोस्टर व अन्य दैनिक इस्तेमाल की सामग्री बरामद की है।

सुरक्षाबलों की टीम ने बासागुड़ा थानाक्षेत्र से कुख्यात नक्सली लच्छ हिड़मा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ भी पुलिस टीम पर फायरिंग और अपहरण सहित कुल तीन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें