सुर्खियां

हार्डकोर नक्सली मोहन यादव पीएलएफआई छोड़ चुके एरिया कमाडर कृष्णा उर्फ सुल्तान का साथी है। कृष्णा के साथ मिलकर मोहन यादव, मोहन महतो सहित अन्य नक्सलियों ने अपना एक संगठन बना लिया है। ये लोग संगठन बनाकर लेवी वसूलते हैं।

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी के अनुसार, ऑपरेशन जारी है। फोर्स जंगल के अंदर है और तलाशी चल रही है। नक्सलियों के खिलाफ यह एक और बड़ा ऑपरेशन है।

5 जुलाई की रात करीब 9 बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी से सटे बाबा खोड़ी सेक्टर पर पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की और उसके बाद मोर्टार भी दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।

हार्डकोर नक्सली कइल यादव उर्फ प्रमोद यादव पर लेवी लेने के साथ ही अन्य नक्सली गतिविधि में लिप्त होने का आरोप है। वह काफी समय से फरार चल रहा था।सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ के मुताबिक, आरोपी ने कई नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है।

5 जुलाई की सुबह सेना की 44RR और SOG की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इस बजट के अनुसार, जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी भी जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी।

सोना-चांदी पर कस्‍टम ड्यूटी को 10 से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगी। इससे अब सोना-चांदी खरीदना महंगा हो जाएगा।- इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक रुपए प्रति लीटर का विशेष अतिरिक्‍त एक्‍साइज ड्यूटी और रोड एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर उपकर लगेगा। इससे पेट्रोल और डीजल अब एक रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। उम्मीद है कि आने वाले समय में वित्त-मंत्री ऐसे कदम उठाएंगी जिनसे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस बजट तैयार करने में वित्त-मंत्री की टीम में कई दिग्गज अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बजट भाषणों में 1991 का मनमोहन सिंह का भाषण सबसे लंबा करीब 18,364 शब्दों का था। ग्लोबलाइजेशन के बाद के बर्षों में यशवंत सिन्हा का बजट भाषण सबसे लंबा रहा, जो लगभग 14,895 शब्दों का था। इन सब की तुलना में पी चिदंबरम ने छोटे बजट भाषण दिए, जो करीब 12,830 शब्दों का था।

Union Budget 2019 Big Points: संसद में 2019 के लिए देश का बही खाता पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने अब जो अहम बातें कहीं हैं, उन्हें सिलसिलेवार पढ़िए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बही खाता पेश किया। निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने संसद में बजट पेश किया।

अब तक का इतिहास यही रहा है कि बजट पेश करने जाते वक्त वित्त मंत्रियों के हाथ में ब्राउन कलर की अटैची ही दिखती थी। लेकिन इस बार जब वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मिलने के लिए रवाना हुईं तो उनके हाथ में बजट गहरे लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट दिखा।

संग्रामपुर पंचायत के उप मुखिया रहे कछुआ निवासी वीरेन्द्र कोड़ा की हत्या में इस नक्सली का हाथ था। इसके अलावा कैलू कोड़ा का संबंध नक्सली नेता अर्जुन कोड़ा एवं बालेश्वर कोड़ा के साथ भी था। गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है।

भारत से दो लोग धर्म संसद में भेजे गए थे। ब्रह्म समाज की ओर से मजूमदार और थियोसोफिकल सोसायटी की तरफ से श्रीमती ऐनी बेसेंट। लेकिन हिन्दू धर्म की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं था। स्वामी जी हिन्दू धर्म के प्रतिनिधि तो थे लेकिन भारत से बाकायदा नामित करके भेजे गए प्रतिनिधि नहीं, स्वेच्छा से जाने वाले एक आगंतुक अतिथि के समान।

पुलिस ने इस नक्सली को मुख्यधारा में लौट आने के कई मौके दिए। प्रशासन यह चाहता था कि वो खुद सरेंडर कर दे ताकि लोकतंत्र में रहकर वो एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में आ सके।

गिरफ्तार नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसकी निशानदेही पर एसटीएफ, विशेष आसूचना शाखा और जिला बल के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर काटीगांव के जंगल से एक एके-47 रायफल, 28 राउण्ड गोलियां, तीन मैगजीन और 2 लाख 47 हजार रुपये नगद बरामद किया।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। जिले के बड़गांव इलाके से सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें