
फरिश्ता बन CRPF जवानों ने बचा ली नदी में डूब रही लड़की की जान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर 14 साल की एक लड़की की जिंदगी बचाई है। उनकी वीरता के इस कारनामे का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह घटना जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की है। यहां 15 जुलाई, 2019 को यह लड़की बाढ़ के पानी में डूब रही थी। पानी में डूब रही लड़की पर नजर पड़ते ही सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत साहस दिखाते हुए उसे डूबने से बचा लिया।
इस पूरी घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि यह नाबालिग लड़की नदी की तेज धार के बीच बहती चली जा रही है और वो डूबने लगती है, लेकिन तब ही इस लड़की पर सीआरपीएफ के जवान की नजर पड़ जाती है और वो उसे बचा लेता है। लड़की को देखते ही जवान बिना कुछ और सोचे उसे बचाने के लिए नदी की तेज धार के बीच कूद जाता है। जल्दी ही वो धार के बीच तैरता हुआ लड़की के पास पहुंच जाता है उसे संभाल लेता है। इस दौरान एक और जवान भी अपने साथी की मदद करने वहां आ जाता है। जान हथेली पर रख कर लड़की की जिंदगी बचाने वाले दोनों सीआरपीएफ के जवानों का नाम एमजी नायडू और नाला उपेंद्र है।
देखें वीडियो:
#WATCH CRPF personnel saved a girl from drowning in Baramulla, Jammu and Kashmir, earlier today. pic.twitter.com/bORwRla6vV
— ANI (@ANI) July 15, 2019
ट्वीटर पर इनके अदम्य साहस का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इन जवानों की वीरता को सलाम कर रहे हैं। कई लोगों ने जवानों के इस काम की सराहना की है। निराकार पाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा कि ‘भगवान सभी जगह पर उपस्थित नहीं रह सकते हैं…इसलिए उन्होंने सीआरपीएफ और बीएसएफ जवानों को भारत में भेजा है।’ प्रदीप कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘यह भारत के असली सुपर हीरो हैं।’ जवानों के नि:स्वार्थ कर्तव्यपरायणता और लड़की की जान बचाने के उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने दोनों को ‘महानिदेशक प्रशस्ति चिह्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की है।
पढ़ें: लेवी ना मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है नक्सली संगठन, पढ़िए बड़ा खुलासा
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App