करगिल विजय दिवस: वो जंग जो हमारे रणबांकुरों के अदम्य साहस और वीरता का गवाह बना

कारगिल युद्ध में वायुसेना ने अपने ऑपरेशन का नाम रखा था-‘सफेद’। इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हमारे वायु दूतों ने आसमान से गोले बरसाने शुरू किए।

kargil war, kargil divas, kargil vijay divas, kargil day, about kargil vijay diwas, article on kargil vijay diwas, capt vikram batra, captain vikram batra, date of kargil vijay diwas, how to celebrate kargil vijay diwas, kargil diwas 2019, kargil diwas date, kargil diwas images, kargil diwas in hindi, kargil diwas poster, kargil tribute song, kargil victory day, kargil vijay diwas 2019, kargil vijay diwas celebration, kargil vijay diwas images, kargil vijay diwas quotes, kargil vijay diwas song, kargil war memorial, quotes on kargil vijay diwas, speech on kargil vijay diwas, thought on kargil vijay diwas, tiger hill kargil, vikram batra, kargil vijay diwas history, sirf sach, sirfsach.in

हमारी वायुसेना और नौसेना ने भी कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का जबरदस्त परिचय दिया था।

1999 में पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को घुसपैठ कराकर भारत की सीमा के अंदर भेज दिया था। तब के पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत भूमि पर कब्जा करने का प्लान तैयार किया था। लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी दुश्मनों की गोली का जवाब गोलों से देने का आदेश तीनों सेनाओं को सुना दिया। तत्कालीन चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल वीपी मलिक के नेतृत्व में कारगिल की लड़ाई लड़ी गई। कारगिल जंग इतिहास में अदम्य साहस का उदाहरण है।

हमारी थल सेना दुश्मनों के सामने ढाल बनकर खड़ी थी। भारत भूमि में जो दुश्मन अपने नापाक इरादों के साथ घुस आए थे, उन्हें हमारे वीर सिपाही खदेड़ रहे थे। इस ऑपरेशन का नाम दिया गया था ‘ऑपरेशन विजय’। कारगिल युद्ध में थल-सेना का योगदान अतुलनीय है। लेकिन हमारी वायुसेना और नौसेना ने भी कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का जबरदस्त परिचय दिया था। इन दोनों सेनाओं ने थल-सेना को पूरी मदद की थी इस युद्ध को जीतने के लिए। वायुसेना और नौसेना ने भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिए। कारगिल युद्ध में वायुसेना ने अपने ऑपरेशन का नाम रखा था ‘सफेद’। इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हमारे वायु दूतों ने आसमान से गोले बरसाने शुरू किए।

वहीं, नौसेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को मजा चखाने के लिए ऑपरेशन ‘तलवार’ लॉन्च किया था। इसमें नौसेना ने अपने पूर्वी और पश्चिमी बेड़ों को एकत्र कर अपनी उत्तरी ओर अरब सागर से कराची बंदरगाह की घेराबंदी कर दी। जिससे दुश्मन चारों तरफ से घिरता चला गया। दुश्मन के मंसूबों को नेस्तनाबूत करने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कुशल रणनीति बनाई थी। एक साथ मिलकर हमारी तीनों सेनाओं के पराक्रमी वीरों ने कारगिल की चोटियों पर अपनी विजय पताका लहरा दिया।

यह भी पढ़ें: बटला हाउस एनकाउंटर के शहीद मोहन चंद्र शर्मा, जिन्होंने अपने औलाद से पहले देश को रखा था

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें