Indian Army के जवानों के लिए बेहद खास होती है दूरबीन, दुश्मन पर रखी जाती है पैनी नजर

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान किसी भी खतरे का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सेना देश की रक्षा के लिए सरहद पर पूरी तरह मुस्तैद रहती है। जवानों के पास ऐसे कई उपकरण हैं जिनके जरिए दुश्मनों की हर नापाक चाल को पहले से भांप लिया जाता है।

Indian Army

दूरबीन के जरिए नजर रखता जवान।

Indian Army: एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर इसके जरिए आसानी से नजर रखी जाती है। युद्ध के समय जवान के पास कम से कम भार वाले हथियार व उपकरण हों तो मोर्चा लेना आसान हो जाता है।

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान किसी भी खतरे का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सेना देश की रक्षा के लिए सरहद पर पूरी तरह मुस्तैद रहती है। जवानों के पास ऐसे कई उपकरण हैं जिनके जरिए दुश्मनों की हर नापाक चाल को पहले से भांप लिया जाता है।

सेना (Indian Army) के जवानों के पास ऐसा ही खास उपकरण दूरबीन भी होता है। दूरबीन के जरिए दुश्मनों पर पैनी नजर रखी जाती है। सरहद पर ड्यूटी के दौरान हमारे जवान इसका इस्तेमाल करते हैं। यह दूरबीन काफी हाईटेक होती है और रात के समय में भी इसके जरिए साफ-साफ देखा जा सकता है।

नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़ी तैयारी, माइक्रो यूएवी ए-410 से लैस होगी CRPF, जानें खासियत

पहाड़ों पर तैनात हमारे जवानों के लिए यह काफी कारगार साबित होती है। एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर इसके जरिए आसानी से नजर रखी जाती है। युद्ध के समय जवानों के पास कम से कम भार वाले हथियार व उपकरण हों तो मोर्चा लेना आसान हो जाता है।

ये भी देखें-

युद्ध के समय तो यह और ज्यादा इस्तेमाल होने वाला उपकरण होता है। सेना के पास ‘हाई रिज्योल्यूशन बाइनोकुलर मिलिट्री- 8गुणा30आर’ नाम की दूरबीन भी है जिसके जरिए दूर तक नजर बनाई रखी जा सकती है। ये दूरबीन काफी हल्की होती है और सेना के जवान इसे आसानी से कैरी भी कर लेते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें