भारत और चीन के बीच फिंगर 4 से लेकर 8 तक है सीमा विवाद, जानें क्या है ये

भारतीय सेना (Indian Army) इस लेक पर मौजूद फिंगर 1 से लेकर फिंगर 8 तक अपना एरिया मानती है। जबकि चीनी सेना फिंगर 8 से फिंगर 4 तक अपना इलाका मानती है।

India China

India China Border Dispute: भारतीय सेना इस लेक पर मौजूद फिंगर 1 से लेकर फिंगर 8 तक अपना एरिया मानती है। जबकि चीनी सेना फिंगर 8 से फिंगर 4 तक अपना इलाका मानती है।

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी लंबे वक्त से चला आ रहा है। चीन हमेशा से विस्तारवाद की नीति पर चलता आया है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर 1962 में भीषण युद्ध भी लड़ा गया था। चीन के साथ भारत की सीमा रेखाएं स्पष्ट नहीं है। यही वजह है कि दोनों देशों की सेनाएं अक्सर आमने-सामने आ आ जाती है।

भारत और चीन के बीच लद्दाख में सबसे विवादित इलाके में शुमार पैंगॉन्ग लेक पर भी टकराव होता रहा है। भारतीय सेना इस लेक पर मौजूद फिंगर 1 से लेकर फिंगर 8 तक अपना एरिया मानती है। जबकि चीनी सेना फिंगर 8 से फिंगर 4 तक अपना इलाका मानती है। यानी चीन मानता है कि एलएसी फिंगर 8 से शुरू न होकर फिंगर चार से शुरू होती है।

गुजारा करने के लिए ऑटो चलाता है Indian Army का ये पूर्व सैनिक, 1971 के युद्ध में बहादुरी के लिए मिला था मेडल

इस लेक पर भारतीय सेना द्वारा कई जगह पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। यह लेक 134 किलोमीटर लंबी है और कई जगह तो 5 किलोमीटर तक चौड़ी है।

चीनी सेना इस लेक की अहमियत को जानती है, इस वजह से वह इसपर अपना कब्जा जमाना चाहती है। इस झील के बीच से भारत-चीन की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC गुजरती है। झील के दो-तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है। बाकी भारत के हिस्से आता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें