…जब 26 फरवरी की रात 3.30 बजे हुआ था 250 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा

भारतीय सेना (Indian Army) दुश्मनों का खात्मा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हमारे वीर सपूतों ने कई मौकों पर इसे साबित किया है। भारतीय सेना और भारतवासियों के लिए 26 फरवरी, 2019 की रात 3.30 बजे का समय गौरव महसूस करने वाला था।

Indian Air Force

फाइल फोटो

आतंकियों को भस्म करने के लिए इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के सुखोई एसयू-30 का भी इस्तेमाल किया गया था। पाकिस्तानी आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने पूरा दमखम लगा दिया था।

भारतीय सेना (Indian Army) दुश्मनों का खात्मा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हमारे वीर सपूतों ने कई मौकों पर इसे साबित किया है। भारतीय सेना और भारतवासियों के लिए 26 फरवरी, 2019 की रात 3.30 बजे का समय गौरव महसूस करने वाला था।

दरअसल, 26 फरवरी. 2019 की रात 250 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा कर दिया गया था। पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में CRPF के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों (Terrorists) ने हमारे जवानों पर हमला किया था। जवानों को खोने के बाद देश की सरकार, सेना, यहां तक कि आम जनता में भी आक्रोश था।

Kargil War: हार के बाद पाकिस्तान में बढ़ गई थी राजनैतिक और आर्थिक अस्थिरता, भारत को मिला था फायदा

इसका बदला लेने के लिए 26 फरवरी, 2019 के तड़के 3.30 बजे इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के 12 मिराज 2000 फाइटर प्लेन लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार गए थे। इसके बाद एलओसी के उस पर सेना ने जो कहर बरपाया वह देखने लायक था। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पलभर में भस्म कर दिया गया था।

इस हमले में 250 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया गया था। यह हमला पाकिस्तान के बालाकोट में किया गया था। बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी शिविर था, जिसे हमारे जवानों ने ध्वस्त कर दिया।

ये भी देखें-

खास बात यह है कि आतंकियों को भस्म करने के लिए इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के सुखोई एसयू-30 का भी इस्तेमाल किया गया था। पाकिस्तानी आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने पूरा दमखम लगा दिया था। पाकिस्तान के आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के बाद ही सेना ने चैन की सांस ली थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें