
फाइल फोटो।
India Pakistan War 1971: 7 मार्च, 1971 को बांग्लादेश को अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया था। पाकिस्तानी सेना ने मौजूदा बांग्लादेश पर क्रूर सैन्य कार्रवाई कर दी थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में भीषण युद्ध (India Pakistan War 1971) लड़ा गया था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस युद्ध की खास बात यह रही कि महज 13 से 14 दिनों के इस युद्ध में भारतीय सेना (Indian Army) का एकतरफा राज रहा।
युद्ध में पाकिस्तानी सेना और उसका साथ देने वाले आतंकी संगठनों पर बुरी तरह पराक्रम किया गया था। पाकिस्तान सेना को इस युद्ध से बहुत भारी नुकसान हुआ था। युद्ध में हार तो मिली ही साथ ही साथ इंटरनेशल बेईज्जती अलग से हुई थी।
Swarnim Vijay Varsh: ‘विजय मशाल’ पहुंचा दानापुर, 1971 के योद्धाओं को दी गई श्रद्धांजलि; देखें PHOTOS
दरअसल, 1970 के चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी शेख मुजीब की सरकार नहीं बन पाई थी। उन्होंने 7 मार्च, 1971 को बांग्लादेश को अलग राष्ट्र घोषित कर दिया था। पाकिस्तानी सेना ने मौजूदा बांग्लादेश पर क्रूर सैन्य कार्रवाई कर दी थी।
पाक सेना को जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों का भी साथ मिला था। पूर्वी पाकिस्तान में रेप, लूट, हत्याएं होने लगी तो लोग भारत में शरणार्थी बनकर पश्चिम बंगाल असम में आकर बसने लगे। एक करोड़ से ज्यादा पूर्वी पाकिस्तान के लोग भारत में घुस चुके थे।
ये भी देखें-
तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की ठान ली और युद्ध का ऐलान कर दिया। इस युद्ध में पाकिस्तान को हर मोर्चे पर विफल साबित होना पड़ा था जबकि उसका साथ कई आतंकी संगठन भी दे रहे थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App