आतंकियों के लिए काल हैं ‘फोर्स वन कमांडोज’, जानें इनकी खासियत

हमारे जवान सीमा पर देश को बाहरी दुश्मनों से तो बचाते ही हैं, साथ ही देश के अंदर होने वाले आतंकी हमलों से भी हमारी रक्षा करते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए इनकी विशेष यूनिट बनाकर इन्हें खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।

Force One Commandos

File Photo

‘फोर्स वन कमांडो’ (Force One Commandos) महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि भारत की सबसे बेहतरीन फोर्सेज में गिनी जाती है। यह महाराष्ट्र सरकार के लिए काम करती है।

हमारे जवान सीमा पर देश को बाहरी दुश्मनों से तो बचाते ही हैं, साथ ही देश के अंदर होने वाले आतंकी हमलों से भी हमारी रक्षा करते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए इनकी विशेष यूनिट बनाकर इन्हें खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसी ही एक यूनिट है ‘फोर्स वन’। 26/ 11 हमले के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने ‘फोर्स वन’ यूनिट बनाई।

इस यूनिट को एनएसजी कमांडो की तरह तैयार किया जाता है, जो 15 मिनट में स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा करने में सक्षम है। ‘फोर्स वन कमांडो’ (Force One Commandos) महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि भारत की सबसे बेहतरीन फोर्सेज में गिनी जाती है। यह महाराष्ट्र सरकार के लिए काम करती है।

‘दंतेश्वरी दल’ से कांपते हैं नक्सली, इन महिला कमांडो की बहादुरी के किस्से हैं मशहूर

इस फोर्स का गठन 24 नवंबर, 2009 को किया गया। मुंबई हमलों के बाद महराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया कि वह अब अपने महानगर की सुरक्षा के लिए एक खुद की फोर्स बनाएगी। इसी कड़ी में ‘फोर्स वन’ का गठन किया गया। इस फोर्स की सबसे बड़ी ताकत इसकी फूर्ति है। यह महज 15 मिनट में अपने सभी सामानों के साथ तैयार हो जाती है।

इनकी ट्रेनिंग डीआरडीओ, एनएसजी और इजराइल की स्पेशल फोर्स की निगरानी में होती है। विस्फोटक की बेहतरीन जानकारी और बिना निशाना चूके दुश्मन पर गोली बरसाने की इनकी कला इनको अलग बनाती है। किसी भी तरह के आतंकी हमले को रोकने में ये कमांडोज सक्षम है।

आज भारत कर सकता है ‘अग्नि-5’ का परीक्षण, जानें इस बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत

इसमें शामिल होने के लिए विशेष बल राज्य पुलिस बल के कुल आवेदकों में से केवल 4-5 प्रतिशत का ही चयन किया जाता है, वह भी कड़ी ट्रेनिंग के बाद। इसमें जवान अपनी मर्जी से इसका विकल्प चुनते हैं।

इस फोर्स में प्रवेश के लिए कांस्टेबल कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष और अधिकारियों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है। वे अधिकतम 3-5 सालों के लिए इस फोर्स में रहते हैं। इन्हें कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जिसमें निहत्थे मुकाबला करने की भी ट्रेनिंग दी जाती है।

ये भी देखें-

समय-समय पर इन कमांडोज (Force One Commandos) का टेस्ट भी होता रहता है। नेवी ब्लू यूनिफॉर्म और मरून बैरेट कैप इनकी पहचान है। सुरक्षा के मद्देनजर ये कमांडोज सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें