Field Marshal KM Cariappa: इंडियन आर्मी के पहले भारतीय अध्यक्ष की कहानी, बेटे की जुबानी

कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (Field Marshal KM Cariappa) इंडियन आर्मी (Indian Army) के पहले भारतीय अध्यक्ष  थे। वे एक बेहद ही निडर शख्स थे। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के पहले युद्ध यानी 1947/48 युद्ध के दौरान वे खुली जीप में चला करते थे।

Field Marshal KM Cariappa

जनरल केएम करियप्पा के जनरल पद पर नियुक्ति के दिन को हर साल 'सेना दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

Field Marshal KM Cariappa: पाकिस्तानी जनरल उन्हें पूरा सम्मान दिया करते थे। केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना (Indian Army) की कमान ली थी।

कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (Field Marshal KM Cariappa) इंडियन आर्मी (Indian Army) के पहले भारतीय अध्यक्ष  थे। वे एक बेहद ही निडर शख्स थे। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के पहले युद्ध यानी 1947/48 युद्ध के दौरान वे खुली जीप में चला करते थे।

करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) का ऐसा खौफ था कि पाकिस्तानी सेना के जनरल उनका नाम सुनकर ही पीछे हट जाते थे। पाकिस्तानी जनरल उन्हें पूरा सम्मान दिया करते थे। केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी।

पाकिस्तानी जेल में बंद 54  युद्ध बंदियों में वायुसेना के 21 अधिकारी, पाकिस्तान की यही है असलियत

उनके बेटे का नाम केसी नंदा करिअप्पा है और वह वायुसेना में शामिल रहे हैं। एयर मार्शल केसी करिअप्पा (Air Marshal KC Cariappa) के मुताबिक, “पिता केएम करिअप्पा बेहद ही जोशीले और निडर व्यक्तित्व वाले थे। वे कहा करते थे कि अपने देश से प्यार करो, देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाओ।”

केसी नंदा करिअप्पा आगे बताते हैं, “एक बार मेरे पिता कार में जनरल थिमैया के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान थिमैया ने जेब से सिगरेट निकाली और उसे पीने लगे। इसपर मेरे पिता ने उन्हें टोका। उनसे कहा गया कि वे गाड़ी में सिगरेट नहीं पी सकते। और वह भी वर्दी में तो कतई नहीं। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और थिमैया को बाहर खड़ा कर वहां से रवाना हो गए।”

ये भी देखें-

वे आगे बताते हैं, “वे 1953 में रिटायर्ड हुए थे। रिटायरमेंट के बाद हर सुबह वे पहले अपने माता-पिता के सामने प्रार्थना करते और फिर उस जवान की मूर्ति को सलाम करते थे।” मालूम हो कि जनरल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) के जनरल पद पर नियुक्ति के दिन को हर साल ‘सेना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें