घुसपैठ कर चीनी सैनिक फैलाते हैं अशांति, सीमा पर चौकस रहकर हर चाल की जाती है नाकाम

पूर्वी तुर्किस्तान, तिब्बत, इनर मंगोलिया, ताइवान, हॉन्गकॉन्ग और मकाउ पर की कई जमीन पर चीन का कब्जा है। ऐसा चीन घुसपैठ और बलपूर्वक किया है। 

China

File Photo

पूर्वी तुर्किस्तान, तिब्बत, इनर मंगोलिया, ताइवान, हॉन्गकॉन्ग और मकाउ पर की कई जमीन पर चीन का कब्जा है। ऐसा चीनी सेना (Chinese Army) ने घुसपैठ और बलपूर्वक किया है। 

भारत और चीन के बीच बीते कई दशकों से सीमा विवाद जारी है। चीन विस्तारवाद की नीति को अपनाता है। इस नीति के तहत वह दूसरे देश की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लेता है और फिर वहां पर जबरन कंस्ट्रक्शन करता है।

कंस्ट्रक्शन कर वह गांव बसा लेता है या फिर सड़क का निर्माण कर लेता है। ऐसा कर वह कब्जे वाले इलाके पर तेजी से अपनी पकड़ बना लेता है। सड़क का निर्माण करना चीन की पहली जरूर होती है।

अलकायदा के आतंकियों का कानपुर कनेक्शन सामने आया, यहीं से मुहैया कराया गया था हथियार

जैसे ही सड़क का निर्माण होता है, चीनी सेना (Chinese Army) अपने भारी-भरकम हथियार कब्जे वाले एरिया में तैनात कर देती हैं। पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और भारतीय जवानों से झड़प की खबर लगातार सामने आती रहती है।

कई मौकों पर चीनी सैनिकों को रोकने के लिए आईटीबीपी (ITBP) और सेना (Indian Army) के जवान मानव दीवार बनाते हैं ताकि बिना हाथा-पाई के मामले को सुलझा लिया जाए। कई बार बातचीत से सुलह हो जाती है, तो कई बार हाथा-पाई की नौबत आ जाती है। 

LAC पर चीन बढ़ा रहा अपनी ताकत, भारतीय सीमा के पास सैनिकों के लिए बना रहा स्थायी इमारतें और शिविर

चीन की 22 हजार 117 किमी लंबी सीमा 14 देशों से लगती है। चीन का इन 14 देशों से किसी न किसी तरह का सीमा विवाद है। चीन 23 देशों की जमीन पर अपना दावा करता है।

ये भी देखें-

पूर्वी तुर्किस्तान, तिब्बत, इनर मंगोलिया, ताइवान, हॉन्गकॉन्ग और मकाउ पर की कई जमीन पर चीन का कब्जा है। ऐसा चीन ने घुसपैठ और बलपूर्वक किया है। चीनी सेना (Chinese Army) विस्तारवाद की नीति को अपनाकर अशांति फैलाती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें