बारामूला आतंकी हमला: बिहार से थे शहीद होने वाले CRPF के दोनों जवान, सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दोनों जवानों की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

CRPF

आतंकियों ने ये हमला उस वक्त किया, जब ये जवान बारामूला में एक चेक नाका पर तैनात थे। शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान खुर्शीद खान रोहतास के घुसियाकलां के रहनेवाले थे। वहीं लवकुश शर्मा जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड स्थित अईरा के निवासी थे।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के दो जवान शहीद हो गए थे। ये दोनों ही जवान बिहार राज्य के हैं। जवानों की पहचान शहीद खुर्शीद खान और लवकुश शर्मा के रूप में हुई है।

आतंकियों ने ये हमला उस वक्त किया, जब ये जवान बारामूला में एक चेक नाका पर तैनात थे। शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान खुर्शीद खान रोहतास के घुसियाकलां के रहनेवाले थे। वहीं लवकुश शर्मा जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड स्थित अईरा के निवासी थे।

ये भी पढ़ें- झारखंड: PLFI के नक्सली की संदिग्ध हालात में हत्या, इलाके के लोगों में खूनी संघर्ष का डर

दोनों जवानों के पार्थिव शरीर आज बिहार लाने की तैयारी की गई। पहले उन्हें सेवा विमान से दिल्ली और फिर पटना पहुंचाया जाएगा।

पटना से दोनों जवानों को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा और फिर उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर CRPF के अधिकारी और जवान मौजूद रहेंगे।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दोनों जवानों की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

बिहार के राज्यपाल ने भी जवानों की शहादत पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत सदैव अविस्मरणीय बनी रहेंगी। हम इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ हैं।

बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। इस वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं और जवानों पर हमला कर रहे हैं। हालांकि सेना ने बारामूला आतंकी हमले के डेढ़ घंटे के भीतर ही जवानों की शहादत का बदला ले लिया था और 3 आतंकियों को मार गिराया था। 

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें