सेना के जवान इस्तेमाल करते हैं अत्याधुनिक बैलिस्टिक हेलमेट, जानें इसकी खासियत

भारतीय वीर सपूत भारत मां की रक्षा के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। दुश्मनों को कई मौकों पर हमारे जवानों ने नेस्तनाबूद किया है। वीर सपूत सीमा पर मुस्तैद रहते हुए किसी भी तरह की घुसपैठ और हमलों का माकूल जवाब देते आए हैं।

Ballistic Helmets

अत्याधुनिक बैलिस्टिक हेलमेट

Indian Army: दुश्मन देश द्वारा किसी भी वक्त हमला किया जा सकता है, ऐसे में सेना के जवानों का पहला दायित्व यही होता है कि वे अपनी रक्षा करते हुए देश की रक्षा करें। सभी ऑपरेशन के दौरान अब भारतीय सेना (Indian Army) जवानों के सिर पर आधुनिक तकनीकी से लैस बैलिस्टिक हेल्मेट्स (Ballistic Helmets) होते हैं।

भारतीय वीर सपूत भारत मां की रक्षा के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। दुश्मनों को कई मौकों पर हमारे जवानों ने नेस्तनाबूद किया है। वीर सपूत सीमा पर मुस्तैद रहते हुए किसी भी तरह की घुसपैठ और हमलों का माकूल जवाब देते आए हैं।

दुश्मन देश द्वारा किसी भी वक्त हमला किया जा सकता है, ऐसे में सेना (Indian Army) के जवानों का पहला दायित्व यही होता है कि वे अपनी रक्षा करते हुए देश की रक्षा करें। यही वजह है कि जवानों को हर वह संभव चीज दी जाती है जिससे वे निडर होकर दुश्मनों को भेद सकें।

सियाचिन ग्लेशियर विश्व की सबसे ऊंची युद्धभूमि, यहां है इंडियन आर्मी का कब्जा

ऐसी ही एक उपकरण अत्याधुनिक बैलिस्टिक हेलमेट भी हैं। दुश्मनों के हमले के दौरान यह जवानों को बचाव करता है। आतंकवादियों से मुकाबला करना हो या भारतीय सीमा पर घुसपैठ रोकना। इन सभी ऑपरेशन के दौरान अब भारतीय सेना के जवानों के सिर पर आधुनिक तकनीकी से लैस बैलिस्टिक हेल्मेट्स (Ballistic Helmets) होते हैं।

ये भी देखें-

इन हेल्मेट्स (Ballistic Helmets) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 9 एमएम रेंज तक की गोलियों से बचाने में सक्षम हैं। यह अन्य हेलमटों की तुलना में वजन में भी काफी हल्का होता है। इसके साथ ही हेलमेट विश्व के प्रमुख बलों के तय मानकों को पूरा करते हैं। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जवानों की हेलमेट के जरिए जान बची है। कई ऐसे जवान हैं जो कि जंग के मैदान में इन्हीं की वजह से शहादत से बचे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें