
शहीद अजय कुमार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एयरफोर्स की एक गाड़ी में विस्फोट हो गया। जिसमें वायु सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में एक जवान अजय कुमार थे। अजय रेवाड़ी के जैनाबाद गांव के रहने वाले थे। 32 साल के अजय अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान गाड़ी में विस्फोट हो गया।
अजय 31 मार्च को ही घर से छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे। अजय के पिता विक्रम सिंह भी पूर्व सैनिक हैं। अजय की 5 साल की बेटी और ढाई साल का बेटा है। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 अप्रैल को जैनाबाद के बाजार बंद रखे गए।
गौरतलब है कि यह हादसा 4 अप्रैल सुबह करीब 3 बजे हुआ। यह हादसा पुलवामा के अवंतीपोरा के पास हुआ। जिसमें कॉर्पोरल अजय कुमार और स्क्वॉड्रन लीडर राकेश पांडे शहीद हो गए। वहीं इस हादसे में दो अन्य जवान घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: घर वाले निकाह के लिए लड़की ढूंढ रहे थे लेकिन इशरार ने शहादत को कर लिया कबूल
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App