हस्तक्षेप एपिसोड नंबर 12: चीन की पुरानी चालबाजी, भारत का नया रवैया

सवाल ये है कि दोनों देशों का जो सीमा विवाद (India China Border Tension) है उसका क्या हल है? इस ज्वलंत मुद्दे पर बीबीसी के पूर्व संवादक संजीव श्रीवास्तव ने कई अंतर्राष्ट्रीय लेखों के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जरूर सुनें।

India China Clashes

बीबीसी के पूर्व संपादक संजीव श्रीवास्तव का भारत-चीन के मौजूदा हालात पर बेबाक राय। India China Border Tension

हस्तक्षेप एपिसोड नंबर 12:-

पिछले काफी समय से एलएसी पर भारत-चीन सीमा विवाद (India China Border Tension) चर्चा में है। दोनों देशों के सैनिकों की तैनाती के बाद अब इस विवाद को बातचीत के जरिए शांत करने की कवायद जारी है। हालांकि ये इतना आसान नहीं है, इसके लिए दोनों देशों के विभिन्न स्तर के अधिकारियों की कई बैठकें होंगी। हजारों किलोमीटर लंबी एलएसी है और ये सीमा विवाद कई दशकों से चला आ रहा है। भारत की तरफ से एनएसए और चीनी काउंटर पार्ट इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि काफी समय से दोनों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है। ऐसे में सवाल ये है कि दोनों देशों का जो सीमा विवाद (India China Border Tension) है उसका क्या हल है? इस ज्वलंत मुद्दे पर बीबीसी के पूर्व संवादक संजीव श्रीवास्तव ने कई अंतर्राष्ट्रीय लेखों के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जरूर सुनें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें